उत्तर प्रदेश : मथुरा में एसटीएफ से मुठभेड़ में एक लाख का ईनामी बदमाश मारा गया
मथुरा/लखनऊ, 7 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक लाख रुपये का ईनामी बदमाश पंकज यादव बुधवार की सुबह राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ मुठभेड़ में मारा गया। एसटीएफ के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि पंकज यादव के मथुरा के फरह क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिली थी। एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल सवार यादव को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। एसटीएफ टीम ने भी जवाबी काररवाई की, जिसमें पंकद यादव मारा गया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा।
मुख्तार व शहाबुद्दीन गैंग के लिए भाड़े पर हत्या करवाता था पंकज यादव
सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी और बिहार में शहाबुद्दीन गैंग के लिए कथित तौर पर भाड़े पर हत्या करवाता था।
हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी जैसे जघन्य अपराधों में 36 मुकदमे दर्ज थे
पंकज यादव पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे जघन्य अपराधों में 36 मुकदमे दर्ज थे। सूत्रों ने बताया कि यादव अगस्त, 2009 में मऊ में हुए ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह मौर्य और उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सतीश की मार्च, 2010 में हुई हत्या मामले में भी आरोपित था।