उत्तराखंड में भिखारी महिला निकली लखपति, 12 साल से मांग रही थी भीख, वीडियो देखकर दंग रह गए लोग
रुड़की, 25 अक्टूबर। उत्तराखंड के रुड़की से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। यहां पिछले 12 सालों से सड़कों पर भीख मांगने वाली एक विक्षिप्त महिला के पास से लाखों रुपये बरामद हुए हैं। जब स्थानीय लोगों ने महिला के पास रखे दो कट्टों को खोला तो उनमें नोट और सिक्कों का अंबार देखकर सबके होश उड़ गए।
यह मामला रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठानपुरा का है। बताया जा रहा है कि यह विक्षिप्त महिला पिछले 12 सालों से एक मकान के बाहर बैठकर भीख मांग रही थी। शुक्रवार शाम को कुछ लोगों ने जब महिला को वहां से हटाने की कोशिश की तो उन्होंने देखा कि उसके पास रखे दो कट्टे काफी भारी हैं। जब इन कट्टों को खोला गया तो उनमें से हजारों सिक्के और दस-बीस के नोटों की गड्डियां मिलीं।
- कट्टों में से निकले लाखों रुपये
स्थानीय लोगों ने जैसे ही गिनती शुरू की, उन्हें पूरा दिन लग गया।इकराम अहमद नाम के एक निवासी ने बताया कि अब तक करीब 1 लाख रुपये की गिनती हो चुकी है, लेकिन अभी भी काफी रकम बाकी है। गिनती पूरी नहीं हो पाई है क्योंकि सिक्कों और छोटे नोटों की संख्या बहुत अधिक है।
- इतने पैसों का क्या हुआ?
पूरे मोहल्ले में यह खबर आग की तरह फैल गई और मौके पर भीड़ जुट गई। कई लोग विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि जिस महिला को वे रोज भीख देते थे, उसके पास इतनी बड़ी रकम जमा थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पैसों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और मिली रकम को सुरक्षित रखा गया है।
- इतने पैसे कहां से आए?
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही है और फिलहाल उसका इलाज करवाया जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि इतने पैसे कहां से आए और क्या किसी ने उसके पास पैसे जमा कराए थे या उसने भीख से ही यह रकम जुटाई थी। फिलहाल प्रशासन ने गिनती पूरी होने तक पैसों को सील कर रखा है।
