टी20 सीरीज : किशन के पहले सैकड़े के बाद अर्शदीप व अक्षर ने कीवियों को दबोचा, टीम इंडिया ने 4-1 से किया समापन
तिरुवनंतपुरम, 31 जनवरी। क्रिकेट के फटाफट संस्करण में ईशान किशन के बल्ले से निकले ताबड़तोड़ पहले शतकीय प्रहार (103 रन, 43 गेंद, 10 छक्के, छह चौके) के बाद पेसर अर्शदीप (5-51) व खब्बू स्पिनर अक्षर पटेल (3-33) ने कीवियों को दबोच कर रख दिया। बस फिर क्या था, टीम इंडिया शनिवार को यहां खेले गए पांचवें व अंतिम टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 46 रनों से पस्त करने के साथ पांच मैचों की सीरीज का 4-1 से समापन करने में सफल हो गई और आगामी सात फरवरी से घर में शुरू हो रहे ICC टी20 विश्व कप की अपनी तैयारियों को बखूबी अंजाम दिया।
𝗪.𝗜.𝗡.𝗡.𝗘.𝗥.𝗦 🏆#TeamIndia win the @IDFCFIRSTBank T20I series 4⃣-1⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/AwZfWUTBGi#INDvNZ pic.twitter.com/4wCu4e6pPI
— BCCI (@BCCI) January 31, 2026
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! 🏆#TeamIndia Captain Surya Kumar Yadav receives the @IDFCFIRSTBank T20I Series trophy from BCCI President Mr. Mithun Manhas 👏👏#INDvNZ | @MithunManhas | @surya_14kumar pic.twitter.com/6n2sP1D6TR
— BCCI (@BCCI) January 31, 2026
किशन व सूर्या के बीच 58 गेंदों पर 137 रन बह गए
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को किशन और आक्रामक कप्तान सूर्यकुमार यादव (63 रन, 30 गेंद, छह छक्के, चार चौके) का सहारा मिला, जिन्होंने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 58 गेंदों पर 137 रन तोड़ दिए। फिर हार्दिक पंड्या (42 रन, 17 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने भी बहती गंगा में हाथ धोया और भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

फिन एलेन व रवींद्र की शतकीय भागीदारी व्यर्थ
जवाबी काररवाई में ओपनर फिन एलेन (80 रन, 38 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) ने रचिन रवींद्र (30 रन, 17 गेंद, दो छक्के, दो चौके) संग दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 48 गेंदों पर 100 रनों की विद्युतीय साझेदारी से भारत को समुचित जवाब देने की कोशिश की। लेकिन नौवें ओवर में 117 के योग पर पटेल ने फिन को लौटाने के साथ यह आक्रामक भागीदारी तोड़ी तो फिर कीवी पारी दरक गई और मेहमान टीम 19.4 ओवरों में 225 रनों पर जा सिमटी।
न्यूजीलैंड के लिए फिन व रचिन के अलावा डेरिल मिचेल (26 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और ईश सोढ़ी (33 रन, 15 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ही भारतीय गेंदबाजों के सामने तनिक जोर दिखा सके। अर्शदीप व अक्षर के अलावा वरुण चक्रवर्ती व रिंकू सिंह को एक-एक सफलता मिली।

भारतीय पारी पर नजर दौड़ाएं तो स्थानीय स्टार संजू सैमसन (छह रन) व उनके सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा (30 रन, 16 गेंद, दो छक्के, चार चौके) तेज शुरुआत के बीच पांच ओवरों में 48 रनों के भीतर लॉकी फर्ग्युसन (2-41) की गेंदों पर लौट गए थे। लेकिन संजू के लौटने के बाद क्रीज पर उतरते ही 27 वर्षीय किशन आक्रामक हो उठे। अभिषेक के आउट होने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ किशन को कप्तान सूर्या का साथ मिला तो दोनों विपक्षी गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगे।
1️⃣0️⃣3️⃣(43)
6️⃣ fours
1️⃣0️⃣ sixesFor his brilliant maiden T20I hundred, Ishan Kishan receives the Player of the Match award 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/AwZfWUTBGi#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Iu4Ke4ozvg
— BCCI (@BCCI) January 31, 2026
सूर्या 3000 हजार रन पूरे करने वाले तीव्रतम बल्लेबाज बने
सीरीज में कुल 242 रनों के साथ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किए गए सूर्या ने इसी क्रम में 26 गेंदों पर पचासा जड़ा और टी20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए सबसे तेज 3000 रन बना लिए, जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 1822 गेंदें खेलीं। वहीं किशन ने 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट पर भारत के लिए सर्वोच्च भागीदारी (137 रन) का नया रिकॉर्ड बना दिया। 134 रनों की साझेदारी का पिछला रिकॉर्ड सुरेश रैना व विराट कोहली के नाम था।
Leading from the front! 🔝
For scoring 2⃣4⃣2⃣ runs in five matches, including three fifties, Captain Surya Kumar Yadav is the Player of the Series 🫡
Scorecard ▶️ https://t.co/AwZfWUTBGi#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jfl2dLpt5n
— BCCI (@BCCI) January 31, 2026
किशन व हार्दिक ने 18 गेंदों पर ठोके 48 रन
मिचेल सैंटनर ने 15वें ओवर में सूर्यकुमार की पारी पर विराम लगाया तो किशन व हार्दिक के बीच सिर्फ 18 गेंदों पर 48 रन आ गए। 42 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा करने वाले किशन 18वें ओवर में जैकब डफी की गेंद पर आउट हुए तो पंड्या ने आक्रामक अंदाज दिखाया और वह भारत को उसके टी20 इतिहास में चौथी बार 250 रन के पार पहुंचाने के बाद अंतिम ओवर में लौटे। रिंकू सिंह (नाबाद आठ रन, एक चौका) व शिवम दुबे (नाबाद सात रन, दो गेंद, एक छक्का) दल को 271 रनों तक पहुंचाने के बाद नाबाद लौटे।

भारत व न्यूजीलैंड के बीच टी20 का सर्वोच्च कुल योग
बाद में न्यूजीलैंड हालांकि लक्ष्य से काफी दूर रह गया। लेकिन मैच समाप्त हुआ तो दोनों टीमों का कुल योग 496 रनों तक जा पहुंचा था, जो भारत व न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबले का सर्वोच्च कुल योग है।
