1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर फिर उठाए गंभीर सवाल, बोले- ‘जहां-जहां SIR, वहां-वहां वोट चोरी…’
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर फिर उठाए गंभीर सवाल, बोले- ‘जहां-जहां SIR, वहां-वहां वोट चोरी…’

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर फिर उठाए गंभीर सवाल, बोले- ‘जहां-जहां SIR, वहां-वहां वोट चोरी…’

0
Social Share

नई दिल्ली, 24 जनवरी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर शनिवार को चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि SIR का जो भी प्रयोग अब हो रहा है, वह किसी प्रशासनिक प्रक्रिया से ज्यादा एक सुनियोजित, संगठित और रणनीतिक ‘वोट चोरी’ की योजना है।

राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया कि SIR को संविधान की ओर से मिले ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ के अधिकार को खत्म करने के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे जनता का वोट नहीं, बल्कि भाजपा यह तय कर रही है कि सत्ता में कौन आएगा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां SIR लागू हुआ है, वहां एक समान वोट चोरी का पैटर्न देखा गया है।

कांग्रेस समर्थक खास समुदायों और बूथों से वोटरों के नाम चुन-चुनकर हटाए जा रहे

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि गुजरात में हजारों आपत्तियां एक ही नाम से दाखिल की गईं, जो कि बेहद चौंकाने वाला और खतरनाक संकेत है। कांग्रेस समर्थक खास समुदायों और बूथों से वोटरों के नाम चुन-चुनकर हटाए जा रहे हैं। जहां भाजपा को हार की संभावना लगती है, वहां मतदाताओं को सिस्टम से ही गायब कर दिया जाता है।

चुनाव आयोग अब लोकतंत्र का प्रोटेक्टर नहीं, बल्कि वोट चोरी की साजिश में एक मुख्य भागीदार

राहुल गांधी ने बताया कि यह पैटर्न पहले महाराष्ट्र के अलंद, फिर छत्तीसगढ़ के राजुरा में दिखाई दिया और अब यह ब्लूप्रिंट गुजरात, राजस्थान और अन्य राज्यों में लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब लोकतंत्र का प्रोटेक्टर नहीं, बल्कि वोट चोरी की साजिश में एक मुख्य भागीदार बन चुका है।

गुजरात कांग्रेस के आरोपों के बाद आई राहुल की प्रतिक्रिया

दरअसल, गुजरात कांग्रेस के आरोपों के बाद राहुल की यह प्रतिक्रिया आई, जिसमें कहा गया कि SIR प्रक्रिया के तहत ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बावजूद लाखों आपत्तियां (Form-7) अचानक दाखिल की गईं और उनमें नियमों की अनदेखी की गई। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग ने उनकी शिकायतों पर कोई जवाब नहीं दिया, जिससे प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं। राहुल गांधी ने इसे लोकतंत्र और संविधान पर हमला करार देते हुए कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस नहीं बल्कि हर नागरिक के मतदान अधिकार से जुड़ा मुद्दा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code