ऑस्ट्रेलियाई ओपन : पूनाचा-इसारो की जोड़ी पुरुष युगल के पहले दौर में बाहर
मेलबर्न, 20 जनवरी। भारत के निकी कलियांदा पूनाचा और उनके थाई जोड़ीदार प्रुच्य इसारो यहां मेलबर्न पार्क के सिंथेटिक हार्ड कोर्ट पर जारी वर्ष की पहली ग्रैंड स्लैम टेनिस चैम्पियनशिप यानी ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पुरुष युगल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।
वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले पूनाचा व इसारो ने कोर्ट नंबर 14 पर पेड्रो मार्टिनेज व जौमे मुनार की स्पेनिश जोड़ी के सामने अच्छी चुनौती पेश की, लेकिन आखिर में उन्हें एक घंटे 51 मिनट में 6-7(3), 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि दोनों जोड़ियों के बीच ज्यादा अंतर नहीं था, लेकिन पूनाचा व इसारो तीन में से केवल एक ब्रेक प्वॉइंट ही भुना सके और मैच में दो बार अपनी सर्विस गंवा बैठे।
युकी भांबरी स्वीडिश जोड़ीदार गोरांसन संग 10वीं सीड लेकर उतरेंगे
हालांकि युगल स्पर्धा में भारत की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं। युकी भांबरी स्वीडन के अपने साथी आंद्रे गोरांसन के साथ चुनौती पेश करेंगे। उन्हें 10वीं वरीयता दी गई है और उनका पहला मुकाबला वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले स्थानीय खिलाड़ियों जेम्स डकवर्थ व क्रूज ह्यूइट (पूर्व विश्व नंबर एक लेटन ह्यूइट के बेटे) से होगा।
उधर सुमित नागल की रैंकिंग में 2025 के सत्र में काफी गिरावट के कारण पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में भारत का कोई भी खिलाड़ी नहीं है।
