1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. दिसम्बर, 2025 में GST संग्रह 6.1% बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये पहुंचा
दिसम्बर, 2025 में GST संग्रह 6.1% बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

दिसम्बर, 2025 में GST संग्रह 6.1% बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

0
Social Share

नई दिल्ली, 1 जनवरी। वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह दिसम्बर, 2025 में सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत बढ़कर 1,74,500 करोड़ रुपये हो गया है। यह पिछले वर्ष समान अवधि में 1,64,556 करोड़ रुपए था। वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

मंत्रालय के अनुसार दिसम्बर, 2025 में सेंट्रल जीएसटी (CGST) संग्रह बढ़कर 34,289 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी (SGST) संग्रह 41,368 करोड़ रुपये और आईजीएसटी संग्रह बढ़कर 98,894 करोड़ रुपये हो गया है।

दिसम्बर में 28,980 करोड़ रुपये का जीएसटी रिफंड जारी

इसी क्रम में सरकार ने दिसम्बर में 28,980 करोड़ रुपये का जीएसटी रिफंड जारी किया गया है। इसमें सालाना आधार पर 31 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। इससे नेट जीएसटी संग्रह 1.45 लाख करोड़ रुपये हो जाता है।

सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर के माध्यम से 4,551 करोड़ रुपये जुटाए, जो संपूर्ण ऋण और ब्याज देयता के निपटान तक एक अस्थायी व्यवस्था के रूप में जारी है। पूरे वर्ष का संग्रह 88,385 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2024 में यह 1.1 लाख करोड़ रुपये था।

नए जीएसटी ढांचे में क्षतिपूर्ति उपकर पूरी तरह समाप्त

जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर, जो शुरू में जून 2022 तक पांच वर्षों के लिए था, राज्यों को क्षतिपूर्ति के लिए उपयोग किए गए केंद्र सरकार के कोविड-काल के ऋणों की चुकौती के लिए मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया था। नए जीएसटी ढांचे में क्षतिपूर्ति उपकर को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। लग्जरी वस्तुओं पर 40 प्रतिशत का टैक्स लगाया गया है।

वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-दिसम्बर अवधि में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 8.6 प्रतिशत बढ़कर 16.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 15.19 लाख करोड़ रुपये पर था। इससे पहले नवम्बर में जीएसटी संग्रह 1,70,276 करोड़ रुपये पर रहा था। इसमें सालाना आधार पर 0.7 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। पिछले साल समान अवधि में यह 1,69,016 करोड़ रुपए था। वहीं, त्योहारी बिक्री के कारण अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 1,95,936 करोड़ रुपए रहा था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code