बिहार ट्रेन दुर्घटना : परिचालन कारणों से कुछ ट्रेनें निरस्त और अन्य का मार्ग परिवर्तन
लखनऊ, 28 दिसम्बर। बिहार में शनिवार की रात आसनसोल मंडल के अंतर्गत लाहाबन–सिमुलतला (LHB–STL) खंड के मध्य एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है।
बिहार में बड़ा हादसा : मालगाड़ी के आठ डब्बे पटरी से उतरे, परिचालन प्रभावित
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कुलदीप तिवारी की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार उक्त घटना के चलते यात्रियों की सुरक्षा एवं परिचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने हेतु कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि कुछ अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
मार्ग परिवर्तित ट्रेन
- गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता–अमृतसर एक्सप्रेस, (JCO: 28.12.2025)
इस ट्रेन को अपने निर्धारित मार्ग की जगह पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. – गया – पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. मार्ग से संचालित किया जाएगा।
निरस्त की गई ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा–अमृतसर एक्सप्रेस, दिनांक JCO : 28.12.2025 को निरस्त।
- गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर–हावड़ा एक्सप्रेस, दिनांक JCO: 30.12.2025 को निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12369, दिनांक JCO: 28.12.2025 को निरस्त।
- गाड़ी संख्या 12370, दिनांक JCO: 29.12.2025 को निरस्त (रैक की अनुपलब्धता के कारण)।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए कृपया रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल करें अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.inदेखें।
