1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. शरद पवार ने की गौतम अदाणी की तारीफ, बोले – उनका जीवन बड़े सपने देखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा
शरद पवार ने की गौतम अदाणी की तारीफ, बोले – उनका जीवन बड़े सपने देखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा

शरद पवार ने की गौतम अदाणी की तारीफ, बोले – उनका जीवन बड़े सपने देखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा

0
Social Share

बारामती, 28 दिसम्बर। महाराष्ट्र की राजनीति के पुरोधा व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SP) के अध्यक्ष शरद पवार ने देश के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की तारीफ करते हुए कहा है कि बड़े सपने देखने वाले युवाओं के लिए गौतम अदाणी का जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

शरद पवार ने रविवार को पुणे के बारामती में शरदचंद्र पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Sharadchandra Pawar Centre of Excellence in Artificial Intelligence) के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। गौतम अदाणी इस समारोह के मुख्य अतिथि थे, जिन्होंने इसका उद्घाटन किया। विद्या प्रतिष्ठान के अंतर्गत बने इस केंद्र की फंडिंग अदाणी ने ही की है।

सीनियर पवार ने अपने उद्बोधन में कहा, ‘गौतम अदाणी गुजरात के बनासकांठा जिले से ताल्लुक रखते हैं, जहां अक्सर सूखा पड़ता है। वो मुंबई आए और शून्य से शुरुआत की। आज उनका बिजनेस देश के 23 राज्यों में फैला है। जो युवा मेहनती हैं और बड़ा सपना देखते हैं, अदाणी का सफर उनके लिए प्रेरणा है।’

शरद पवार मेरे मेंटर : अदाणी

उद्घाटन समारोह में गौतम अदाणी ने शरद पवार को अपना मेंटर बताते हुए कहा, ‘मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं कि मैं पवार साहब को लगभग तीन दशकों से जानता हूं। मैंने इनसे बहुत कुछ सीखा है। ज्ञान से परे, उनकी बुद्धिमत्ता और गहरी सहानुभूति ने मुझपर गहरी छाप छोड़ी है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Policenama (@policenamaa)

गौतम अदाणी ने कहा, ‘शरद पवार सरीखे नेता हमें बताते हैं कि अच्छी राजनीति सिर्फ नारों से नहीं जानी जाती, बल्कि इस समझ से प्रेरित है कि आप देश को कितना जानते हैं। बारामती परिवर्तन और असीमित संभावनाओं का प्रतीक है, जो उनके दूरदर्शी नेतृत्व के कारण संभव हो सका।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code