1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. अंडर-19 एशिया कप : दुबई में फिर हाई वोल्टेज ड्रामा, नकवी के हाथों मेडल लेने से भारतीय क्रिकेटरों का इनकार
अंडर-19 एशिया कप : दुबई में फिर हाई वोल्टेज ड्रामा, नकवी के हाथों मेडल लेने से भारतीय क्रिकेटरों का इनकार

अंडर-19 एशिया कप : दुबई में फिर हाई वोल्टेज ड्रामा, नकवी के हाथों मेडल लेने से भारतीय क्रिकेटरों का इनकार

0
Social Share

दुबई, 21 दिसम्बर। दुबई में एशिया कप के बाद रविवार की रात एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हारकर उपजेता रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों मेडल लेने से इनकार कर दिया।

नकवी के मंच पर नहीं गए भारतीय खिलाड़ी

दरअसल, मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान टीम को ट्रॉफी सौंपी और सपोर्ट स्टाफ व खिलाड़ियों के साथ जश्न की तस्वीरें भी खिंचवाईं। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने मंच साझा करने से इनकार कर दिया और मुख्य मंच से अलग जाकर एक अन्य अधिकारी से अपने मेडल प्राप्त किए, जहां नकवी मौजूद नहीं थे।

अंडर-19 एशिया कप : पाकिस्तान की दूसरी खिताबी जीत में मिन्हास का तूफानी शतक, भारत की 191 रनों से करारी हार

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भारतीय टीम का अलग रुख

गौरतलब है कि मोहसिन नकवी फाइनल के दौरान ही दुबई पहुंचे थे और मैच समाप्त होने के बाद अन्य लोगों के साथ प्रेजेंटेशन एरिया में मौजूद थे। नकवी ने जहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों को विजेताओं के मेडल दिए और कप्तान फरहान यूसुफ को ट्रॉफी सौंपी वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने उनके साथ मंच साझा नहीं किया।

इसके बाद नकवी को पाकिस्तानी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के साथ जीत का जश्न मनाते और तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा गया। इससे पहले वह मैदान पर भी मौजूद थे, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान के चक्कर लगा रहे थे।

एशिया कप विवाद के बाद फिर चर्चा में नकवी

उल्लेखनीय है कि मोहसिन नकवी एशिया कप फाइनल के बाद से लगातार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। गत 28 सितम्बर की रात एशिया कप फाइनल के दौरान भी विवाद हुआ था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद ACC प्रमुख से विजेता ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नकवी को ट्रॉफी अपने साथ ले जानी पड़ी थी।

खास बात तो यह है कि एशिया कप की मेजबानी और नियंत्रण को लेकर विवाद अब भी जारी है। इसी बीच नकवी ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप और अब U19 एशिया कप की ट्रॉफी पाकिस्तान को सौंपी है, जिससे यह मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code