1. Home
  2. राज्य
  3. दिल्ली
  4. खतरनाक वायु प्रदूषण : दिल्ली में अब 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य, पंजीकृत श्रमिकों के खातों में 10-10 हजार डालेगी सरकार
खतरनाक वायु प्रदूषण : दिल्ली में अब 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य, पंजीकृत श्रमिकों के खातों में 10-10 हजार डालेगी सरकार

खतरनाक वायु प्रदूषण : दिल्ली में अब 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य, पंजीकृत श्रमिकों के खातों में 10-10 हजार डालेगी सरकार

0
Social Share

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर। दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है। इसके तहत गुरुवार से दिल्ली के सभी सरकारी और निजी संस्थानों में 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने यह घोषणा करते हुए कहा कि प्रदूषण के स्तर को कम करने और सड़कों पर वाहनों की संख्या घटाने के लिए यह फैसला किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

वहीं श्रम विभाग ने फैसला किया है कि ग्रेप-3 के दौरान 16 दिन निर्माण कार्य बंद रहने से प्रभावित रजिस्टर्ड मजदूरों को दिल्ली सरकार सीधे खाते में 10,000 रुपये का मुआवजा देगी। ग्रेप-4 खत्म होने के बाद भी इसी आधार पर राहत दी जाएगी। नियमों का पालन न करने वाले संस्थानों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

दिल्ली का AQI बहुत खराब…

इस बीच दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार को 329 पर बहुत खराब कैटेगरी में बना रहा। हालांकि पिछले तीन दिनों से राजधानी में छाए गंभीर प्रदूषण से कुछ सुधार हुआ है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्लीभर के सभी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर सुबह सात बजे AQI गंभीर रेंज से नीचे था, कुछ इलाकों में यह खराब जोन में रिकॉर्ड किया गया।

तेज हवाओं और कम होते कोहरे की वजह से मंगलवार को प्रदूषण का स्तर गंभीर कैटेगरी से बाहर आ गया। 24 घंटे का AQI 354 पर रहा। CPCB के मुताबिक, 0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में छाए घने स्मॉग ने उड़ान और ट्रांसपोर्ट सेवाओं पर काफी असर डाला था। यह कई सड़क दुर्घटनाओं का कारण बना। हालांकि, यह बुधवार सुबह काफी हद तक साफ हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में दिन भर मध्यम कोहरे का अनुमान लगाया है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

राजधानी में सख्त पाबंदियां

वैसे देखा जाए तो इस मौसम में दिल्ली में अब तक शीतलहर का अनुभव नहीं हुआ है और जिस तरह की सर्दी के लिए यह शहर जाना जाता है, अभी वो वक्त नहीं आया है। शहर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में छाया कोहरा मुख्य रूप से खतरनाक हवा के कारण था। बिगड़ते एयर क्वालिटी लेवल के कारण राजधानी में GRAP IV प्रभावी है, जो प्रदूषण पर सबसे सख्त पाबंदियां हैं। इसके अलावा, मंगलवार को दिल्ली सरकार ने और भी सख्त पाबंदियों की घोषणा की, जिसमें पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट नहीं रखने वाले वाहनों को ईंधन न देना और BS-VI मानदंडों से नीचे के गैर-दिल्ली वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code