1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. IPL मिनी नीलामी : ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL मिनी नीलामी : ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL मिनी नीलामी : ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा

0
Social Share

अबू धाबी, 16 दिसम्बर। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज हरफनमौला कैमरन ग्रीन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास के सबसे महंगे विदेशी क्रिकेटर बन गए हैं। दरअसल, अबू धाबी के एतिहाद एरिना स्टेडियम में मंगलवार को शुरू हुई आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी के दौरान दो बार के पूर्व चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि ग्रीन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और केकेआर के बीच जमकर बिडिंग वॉर हुई। लेकिन, अंत में जीत केकेआर की हुई।

ग्रीन ने हमवतन मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा

देख जाए तो ग्रीन ने हमवतन कंगारू दिग्गज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क को आईपीएल 2024 की नीलामी में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी की बात करें तो वह ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये) हैं।

फ्रेंचाइजी टीमों ने ऐसे बढ़ाई कैमरन के लिए बोली, अंतः में  CSK ने हार मानी

कैमरन ग्रीन के लिए पहली बिड मुंबई इंडियंस (MI) ने दो करोड़ रुपये की लगाई, जो ग्रीन का बेस प्राइस था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) ने एंट्री की। फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2.8 करोड़ की बोली लगाई। देखते ही देखते बोली आठ करोड़ के पार पहुंच गई, जहां केकेआर और रॉयल्स के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली।

राजस्थान रॉयल्स ने बोली बढ़ाकर 11.8 करोड़ कर दी, जो उनके कुल पर्स का 80 प्रतिशत से ज्यादा था। वहीं, सबसे ज्यादा पर्स वाली केकेआर ने बोली को 12 करोड़ तक पहुंचा दिया। राजस्थान की टीम ने एक आखिरी कोशिश करते हुए बोली 13.6 करोड़ कर दी, शायद यह जानते हुए कि केकेआर यहां रुकने वाली नहीं है। इसके बाद राजस्थान की टीम बाहर होती नजर आई।

इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 13.8 करोड़ की बोली लगाकर एंट्री मारी। अब मुकाबला केकेआर और सीएसके के बीच था। बोली तेजी से बढ़ते हुए 16.2 करोड़ तक पहुंच गई, जिसमें सीएसके आगे थी. देखते ही देखते केकेआर ने बोली को 18.4 करोड़ तक पहुंचाया, लेकिन सीएसके ने बिना देर किए बोली को 18.6 करोड़ रुपये कर दिया।

पैडल इतनी तेजी से उठ रहे थे कि टेबल पर रखा कैलकुलेटर भी पीछे छूट गया। अब बोली 24 करोड़ के पार जा चुकी थी, लेकिन सीएसके फिर भी पीछे हटने को तैयार नहीं थी। आखिरकार केकेआर ने 25.2 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली लगाई. सीएसके ने यहां हार मान ली और कोलकाता नाइट राइडर्स ने कैमरन ग्रीन को अपने नाम कर लिया।

25.20 करोड़ में बिकने के बावजूद ग्रीन को मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़

वैसे कैमरन ग्रीन भले ही 25.20 करोड़ रुपये में बिके हैं, लेकिन उनको 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। आईपीएल के नियमों के अनुसार किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं मिलेंगे। विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम सैलरी 18 करोड़ रहेगी। ग्रीन के बचे हुए 7.20 करोड़ रुपये बीसीसीआई वेलफेयर फंड में जाएंगे।

ग्रीन का अंततराष्ट्रीय करिअर

कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 34 टेस्ट, 31 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में ग्रीन ने 1634 रन बनाए हैं और 36 विकेट लिए हैं। वनडे में 782 रन बनाए और 20 विकेट लिए। वहीं टी20 में उन्होंने अब तक 521 रन बनाए और 12 विकेट लिए हैं।

अपने पहले ही आईपीएल सीजन में छा गए थे

ग्रीन ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए किया था। अपने पहले ही सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 452 रन बनाए और साथ ही छह विकेट भी झटके. उनके ऑलराउंड खेल ने उन्हें लीग के सबसे प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों में शामिल कर दिया।

इसके बाद आईपीएल 2024 से पहले उन्हें एमआई ने 17.5 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों ट्रेड कर दिया गया। आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने 255 रन बनाए और गेंदबाजी में भी अहम योगदान देते हुए 10 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, पीठ की चोट के चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी, जिस वजह से कैमरन ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया। अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं और आईपीएल में केकेआर के लिए धमाल मचाने के लिए उत्सुक हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code