1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. धर्मशाला टी20 : गेंदबाजों ने तैयार की जीत की राह, दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा भारत सीरीज में 2-1 से आगे
धर्मशाला टी20 : गेंदबाजों ने तैयार की जीत की राह, दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा भारत सीरीज में 2-1 से आगे

धर्मशाला टी20 : गेंदबाजों ने तैयार की जीत की राह, दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा भारत सीरीज में 2-1 से आगे

0
Social Share

धर्मशाला, 14 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम की तेज गेंदबाजी के अनुकूल पिच पर रविवार की रात मेजबान गेंदबाजों ने टीम इंडिया की जीत की राह तैयार की, जिसने तीसरे टी20 मुकाबले में 25 गेंदों के शेष रहते दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से परास्त कर पांच मैचों की सीरीज में एक बार फिर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।

अर्शदीप व हर्षित एंड कम्पनी ने प्रोटियाज को 117 रनों पर समेटा

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद पिच का मिजाज भांपने के साथ प्रोटियाज को पहले बल्लेबाजी की दावत दी और बाकी काम उनके गेंदबाजों ने कर दिया। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अर्शदीप सिंह (2-13) और निजी कारणों से अनुपलब्ध जसप्रीत बुमराह की जगह एकादश में शामिल हर्षित राणा (2-34) ने शुरुआत बिगाड़ी।

मार्करम का अर्धशतकीय प्रयास भी काम न आ सका

इसके बाद वरुण चक्रवर्ती (2-11), कुलदीप यादव (2-12), हार्दिक पंड्या (1-23) व शिवम दुबे (1-21) ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवरों में 117 रनों पर ही समेट दिया। हालांकि एडेन मार्करम ने बेशक, दृढ़प्रतिज्ञ बल्लेबाजी से अर्धशतकीय प्रयास (61 रन, 46 गेंद, दो छक्के, छह चौके) किया। लेकिन उनके अलावा डोनोवान फरेरा (20) व एनरिच नोर्के (12) ही दहाई में पहुंच सके।

अभिषेक व गिल के बीच तेज अर्धशतकीय भागीदारी

जवाबी काररवाई में भारत ने 15.5 ओवरों में तीन विकेट पर ही 120 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। कमजोर लक्ष्य के समक्ष विस्फोटक अभिषेक शर्मा (35 रन, 18 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) व शुभमन गिल (28 रन, 28 गेंद, पांच चौके) ने 32 गेंदों पर 60 रनों की तेज भागीदारी से भारत को अच्छी शुरुआत दी। फिर तिलक वर्मा (नाबाद 26 रन, 34 गेंद, तीन चौके) ने सूर्या (12 रन, 11 गेंद, दो चौके) व शिवम दुबे (नाबाद 10 रन, चार गेंद, एक छक्का, एक चौका)  के सहयोग से मेजबानों को मंजिल दिला दी।

स्कोर कार्ड

दक्षिण अफ्रीकी पारी की बात करें तो अर्शदीप ने पहले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (0) तो राणा ने दूसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक (एक रन) को पगबाधा कर एक रन पर दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती दो झटके दिए। चौथे ओवर में हर्षित ने डेवाल्ड ब्रेविस (दो रन) को चलता किया। हालांकि मार्करम एक छोर पर खड़े रहे। लेकिन दूसरी ओर लगातार विकेट गिरते रहे और 16वें ओवर में 77 रनों के भीतर सात बल्लेबाज लौट चुके थे। मार्करम ने इसके बाद एनरिच संग 36 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की और 19वें ओवर में अर्शदीप के दूसरे शिकार बने। कुलदीप ने अंतिम ओवर में बचे दो विकेट निकाले।

लखनऊ में 17 दिसम्बर को खेला जाएगा चौथा मैच

दोनों टीमें अब लखनऊ में 17 दिसम्बर को चौथा मैच खेलेंगी जबकि 19 दिसम्बर को अहमदाबाद में खेले जाने वाले पांचवें व अंतिम मैच के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे का समापन होगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code