भारतीय सैन्य अकादमी में 157वीं पासिंग आउट परेड, देश-विदेश के 559 अधिकारी कैडेट्स को सेना में कमीशन
देहरादून, 13 दिसम्बर। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को 157वीं पासिंग आउट परेड का भव्य और भावनात्मक आयोजन किया गया। गौरव, परंपरा और सैन्य अनुशासन से ओतप्रोत इस समारोह में देश-विदेश के 559 अधिकारी कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया।
देश की रक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार
थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस अवसर पर परेड की समीक्षा की और नवनियुक्त अधिकारियों को राष्ट्र सेवा के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यह परेड अकादमी के आदर्श वाक्य ‘वीरता और विवेक’ का जीवंत उदाहरण बनी। कठोर प्रशिक्षण, अनुशासन और अदम्य साहस से गुजरकर निकले युवा अधिकारियों ने कदमताल के माध्यम से यह संदेश दिया कि वे देश की रक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।
#GeneralUpendraDwivedi, #COAS attended the Pipping Ceremony after the Passing Out Parade at #IMA, while pipping the Foreign Officer Cadets from #Bangladesh, #Bhutan & #SriLanka and a Officer Cadet of Assam Rifles. He congratulated the newly Commissioned Officers and their proud… pic.twitter.com/0slUvKijKV
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) December 13, 2025
कमीशन मिलना केवल प्रशिक्षण की समाप्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति आजीवन कर्तव्य, निष्ठा और नि:स्वार्थ सेवा की शुरुआत
जनरल द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि सेना में कमीशन मिलना केवल प्रशिक्षण की समाप्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति आजीवन कर्तव्य, निष्ठा और निस्वार्थ सेवा की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि ‘हर काम देश के नाम’ का भाव ही एक सैनिक की सबसे बड़ी पहचान होता है। थल सेना प्रमुख ने युवा अधिकारियों के अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सहनशक्ति की सराहना करते हुए उन्हें भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
भारत के 525 व 14 मित्र देशों के 34 अधिकारी कैडेट्स को दिया गया कमीशन
157वें रेगुलर कोर्स, 46वें टेक्निकल एंट्री स्कीम, 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स, 55वें स्पेशल कमीशंड ऑफिसर्स कोर्स और टेरिटोरियल आर्मी ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम-2023 कोर्स के तहत कुल 525 भारतीय अधिकारी कैडेट्स को कमीशन प्रदान किया गया। इसके साथ ही 14 मित्र देशों के 34 अधिकारी कैडेट्स भी इस अवसर पर कमीशन प्राप्त कर अपने-अपने देशों की सेनाओं में शामिल होंगे। यह समारोह भारत के रक्षा नेतृत्व को मजबूत करने के साथ-साथ मित्र राष्ट्रों के साथ सैन्य सहयोग को भी सुदृढ़ करता है।
#GeneralUpendraDwivedi, #COAS reviewed the Passing Out Parade #POP of 157th Regular, 46th TES, 140th TGC, 55th SCO & TA OEE 2023 Courses. A total of 525 Officer Cadets, including 34 from Friendly Foreign Countries, passed out from the hallowed portals of Indian Military Academy… pic.twitter.com/3WtiqkaazT
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) December 13, 2025
युवा अधिकारी देश सेवा के संकल्प के साथ अपने कर्तव्यों की ओर अग्रसर
इस गरिमामय परेड के साक्षी कैडेट्स के गर्वित माता-पिता, परिजन, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और अनेक विशिष्ट अतिथि बने। परेड का सबसे भावुक क्षण तब आया, जब ‘अंतिम पग’ की परंपरा के साथ युवा अधिकारी अकादमी से विदा हुए और देश सेवा के संकल्प के साथ अपने कर्तव्यों की ओर अग्रसर हुए।
स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और स्वर्ण पदक एसीए निश्कल द्विवेदी को प्रदान किया गया
स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और स्वर्ण पदक (मेरिट में प्रथम स्थान) एसीए निश्कल द्विवेदी को प्रदान किया गया। रजत पदक (द्वितीय स्थान) बीयूओ बादल यादव और कांस्य पदक (तृतीय स्थान) एसयूओ कमलजीत सिंह को मिला। टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में प्रथम स्थान के लिए ऑफिसर कैडेट जाधव सुजीत संपत और टेक्निकल एंट्री स्कीम-46 में प्रथम स्थान के लिए डब्ल्यूसीसी अभिनव मेहरोत्रा को रजत पदक प्रदान किया गया। स्पेशल कमीशंड ऑफिसर्स कोर्स का रजत पदक ऑफिसर कैडेट सुनील कुमार छेत्री को मिला।
विदेशी कैडेट्स की मेरिट में बांग्लादेश के जेयूओ मोहम्मद सफीन अशरफ प्रथम
विदेशी कैडेट्स की मेरिट में प्रथम स्थान का पदक बांग्लादेश के जेयूओ मोहम्मद सफीन अशरफ को प्रदान किया गया। ऑटम टर्म-2025 में सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन के लिए इम्फाल कम्पनी को थल सेना प्रमुख का बैनर प्रदान किया गया।
