1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. लियोनेल मेसी के नाराज प्रशंसकों ने साल्ट लेक स्टेडियम में की तोड़फोड़, सीएम ममता ने मांगी माफी, इवेंट ऑर्गनाइजर गिरफ्तार
लियोनेल मेसी के नाराज प्रशंसकों ने साल्ट लेक स्टेडियम में की तोड़फोड़, सीएम ममता ने मांगी माफी, इवेंट ऑर्गनाइजर गिरफ्तार

लियोनेल मेसी के नाराज प्रशंसकों ने साल्ट लेक स्टेडियम में की तोड़फोड़, सीएम ममता ने मांगी माफी, इवेंट ऑर्गनाइजर गिरफ्तार

0
Social Share

कोलकाता, 13 दिसम्बर। दुनियाभर में लोकप्रिय दिग्गज अर्जेंटीनी फुटबॉल सितारे लियोनेल मेसी के भारत दौरे का पहला पड़ाव यानी कोलकाता में आयोजन बदइंतजामी की भेंट चढ़ गया और मेसी की झलक न पाने से नाराज हजारों प्रशंसकों ने साल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ कर डाली। इस बदइंतजामी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को माफी मांगनी पड़ी और मेसी के इवेंट ऑर्गनाइजर को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

मेसी के स्टेडियम से जल्दी चले जाने से नाराज हो उठे कलकतिया प्रशंसक

दरअसल, मेसी के GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) INDIA टूर का कोलकाता लेग तब अराजकता में बदल गया, जब फुटबॉल स्टार के जल्दी वेन्यू से चले जाने के बाद प्रशंसकों ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में बोतलें फेंकीं और सिक्योरिटी तोड़ने की कोशिश की। खबरों के अनुसार नाराज प्रशंसकों ने स्टेडियम में तोड़फोड़ भी की और खराब इवेंट मैनेजमेंट का आरोप लगाया। फिलहाल मेसी के कोलकाता इवेंट में हुई अफरा-तफरी पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने इवेंट ऑर्गनाइजर को गिरफ्तार कर लिया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अराजकता को लेकर माफी मांगी है। बनर्जी ने कहा, ‘मैं आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था से बहुत दुखी और हैरान हूं। मैं हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ स्टेडियम जा रही थी, जो अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे। मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेसी के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से ईमानदारी से माफी मांगती हूं।’

रिटायर्ड जस्टिस असीम कुमार रे की अध्यक्षता में जांच समिति गठित

सीएम बनर्जी ने जस्टिस (रिटायर्ड) असीम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति बनाने का आदेश दिया, जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह और पहाड़ी मामले विभाग, सदस्य होंगे। यह समिति घटना की विस्तृत जांच करेगी और जिम्मेदारी तय करेगी।

वहीं पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने कहा, ‘फैंस में इस बात को लेकर कुछ गुस्सा या बेचैनी थी कि वह नहीं खेल रहे हैं। प्लान यह था कि वह यहां आएंगे, हाथ हिलाएंगे, कुछ लोगों से मिलेंगे और चले जाएंगे। अब सरकार ने पहले ही एक कमेटी बना दी है, जो सभी पहलुओं की जांच करेगी, जिसमें यह भी शामिल है कि ऑर्गनाइजर की तरफ से कोई कुप्रबंधन हुआ था या कुछ और। ऑर्गनाइजर संबंधित लोगों को लिखित में दे रहा है कि जो टिकट बेचे गए हैं, उनका पैसा वापस किया जाएगा। अब स्थिति कंट्रोल में है… हमने ऑर्गनाइजर को पहले ही हिरासत में ले लिया है।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code