1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. ‘500 करोड़’ के सीएम वाला बयान पड़ा भारी – नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कांग्रेस से निलंबित
‘500 करोड़’ के सीएम वाला बयान पड़ा भारी – नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कांग्रेस से निलंबित

‘500 करोड़’ के सीएम वाला बयान पड़ा भारी – नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कांग्रेस से निलंबित

0
Social Share

चंडीगढ़, 8 दिसम्बर। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बडिंग ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। नवजोत कौर ने शनिवार (छह दिसम्बर) को कहा था कि उनके परिवार के पास किसी भी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं।

कौर ने कहा था – सीएम वही बनता है, जो 500 करोड़ रुपये की सूटकेसदेता है

नवजोत कौर ने कहा था कि यदि कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाती है तो वह सक्रिय राजनीति में वापस आ सकते हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने यह भी दावा किया था कि ‘मुख्यमंत्री’ वही बनता है, जो 500 करोड़ रुपये की ‘सूटकेस’ देता है।

नवजोत कौर ने शनिवार (छह दिसम्बर) को चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, ‘सक्रिय राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू तभी लौटेंगे, जब कांग्रेस उन्हें पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करेगी। उनके पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन वह पंजाब को एक ‘सुनहरा राज्य’ बना सकते हैं। लेकिन हमारे पास 500 करोड़ रुपये नहीं हैं, जो हम मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए दे सकें। जो 500 करोड़ रुपए का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बनता है।’

भाजपा और AAP ने कांग्रेस को घेरा

फिलहाल नवजोत कौर सिद्धू के बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी के साथ भाजपा ने भी कांग्रेस को घेरा। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह धालीवाल ने तंज कसते हुए कहा – नवजोत कौर के बयान से साफ जाहिर है कि कांग्रेस देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। जिस पार्टी में जीतने की बात तो दूर, उम्मीदवार बनने के लिए भी कथित तौर पर 500 करोड़ रुपये देने पड़ते हों, तो कोई समझ सकता है कि उस पार्टी का क्या हाल होगा।

वहीं भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि कई राज्यों में ऐसे मामले सामने आए, जहां कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी के अंदरूनी भ्रष्टाचार और पैसे की ताकत को लेकर चिंता जाहिर की। किसी भी लोकतंत्र में जवाबदेही और पारदर्शिता बेहद जरूरी है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code