1. Home
  2. कारोबार
  3. टोरेंट पावर लिमिटेड, JERA Co., Inc. से LNG खरीदेगी
टोरेंट पावर लिमिटेड, JERA Co., Inc. से LNG खरीदेगी

टोरेंट पावर लिमिटेड, JERA Co., Inc. से LNG खरीदेगी

0
Social Share

टोरेंट पावर लिमिटेड (“TPL”) ने जापान की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी JERA Co., Inc. (“JERA”),  जो की LNG वैल्यू चेन में ग्लोबल लीडर भी है, उसके साथ एक लंबे समय के सेल और परचेज एग्रीमेंट (SPA) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता २०२७ से शुरू होकर १० साल के लिए लागू होगा और इस के तहत 0.27 MMTPA LNG की सप्लाई प्राप्त होगी।

इस समझौते के तहत खरीदी गई LNG का इस्तेमाल TPL स्ट्रेटेजिक तरीके से करेगी, जिसमें भारत में अपने २,७३० मेगावाट के कंबाइंड साइकिल गैस-फायर्ड पावर प्लांट्स (GBPPs) का प्रबंधन करना शामिल है, ताकि देश की बढ़ती उर्जा माँग को पूरा किया जा सके, पीक डिमांड को सपोर्ट किया जा सके और रिन्यूएबल एनर्जी को बैलेंस किया जा सके। यह टोरेंट ग्रुप की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनी – टोरेंट गैस लिमिटेड (TGL) की बढ़ती LNG माँग को भी पूरा करेगा, जिससे घरेलू, उद्योग, कमर्शियल कस्टमर्स और CNG गाड़ियों को गैस की सप्लाई सुनिश्चित होगी।

यह समझौता एक अहम रणनीतिक कदम है, जो क्लीन एनर्जी के लिए टोरेंट के कमिटमेंट को पक्का करता है। यह लंबे समय तक बिजली बनाने और गैस डिस्ट्रीब्यूशन के लिए किफायती दरो पर LNG की उपलब्धता सुनिश्चित करता है, और २०३० तक एनर्जी मिक्स में नेचुरल गैस का हिस्सा ~ १५% तक बढ़ाने के भारत सरकार के लक्ष्यांक में अहम योगदान देकर भारत की उर्जा सुरक्षा को मजबूत करता है।

LNG की कीमतों में गिरावट का फायदा उठाते हुए, TPL और TGL अपने GBPPs और CGD नेटवर्क से बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए मीडियम और लॉन्ग-टर्म LNG खरीदने के इच्छुक हैं, जिसका मकसद अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना और अपने ग्राहकों की ऊर्जा सप्लाई की जरूरतों को विश्वसनीय तरीके से पूरा करना है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code