भारत-रूस शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने पुतिन के सम्मान में आयोजित किया रात्रिभोज
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में अपने आधिकारिक निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर निजी रात्रिभोज का आयोजन किया। पूरे परिसर को भारत-रूस के झंडों और विशेष रोशनी से सजाया गया था।
पुतिन अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे पर शाम को ही नई दिल्ली पहुंचे। पीएम मोदी ने उन्हें विशेष रूप से एयरपोर्ट पर रिसीव किया और दोनों नेता एक ही कार से निवास तक पहुंचे।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे आज और शुक्रवार को पुतिन के साथ होने वाली बैठकों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत कर खुशी हुई। आज शाम और कल होने वाली बातचीत की प्रतीक्षा है। भारत-रूस की मित्रता समय-परीक्षित है और दोनों देशों के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी रही है।’ एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से गले मिलकर एक-दूसरे का स्वागत किया और स्वागत समारोह के दौरान प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रदर्शन को भी साथ में देखा और सराहा।
जुलाई, 2024 में पुतिन ने भी मॉस्को के नोवो-ओगार्योवो स्थित अपने आधिकारिक आवास पर प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी की थी। शुक्रवार को होने वाला 23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी घोषणा के 25 वर्ष पूरे होने का महत्वपूर्ण अवसर है।
क्रेमलिन ने भी पुतिन की भारत यात्रा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस दौरे में राजनीति, व्यापार, अर्थव्यवस्था, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, संस्कृति, मानवीय सहयोग और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।
यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को राष्ट्रपति पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होगा, जिसके बाद हैदराबाद हाउस में औपचारिक बातचीत होगी। बातचीत के बाद संयुक्त बयान जारी होगा और कई द्विपक्षीय विभागीय और कारोबारी समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। पुतिन अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे और महात्मा गांधी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
