उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 26000 के पार
मुंबई, 4 दिसम्बर। घरेलू शेयर बाजार मिलेजुले वैश्विक संकेतों और रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले सतर्क रुख के बीच कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन लगभग स्थिर रहे। हालांकि गुरुवार को कारोबार के दौरान दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंत में पिछले चार दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया।
इस क्रम में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और प्रौद्योगिकी शेयरों में लिवाली आने से बीएसई सेंसेक्स जहां 158 अंक मजबूत हुआ वहीं एनएसई निफ्टी 48 अंक चढ़कर फिर 26,000 के पार पहुंच गया। इससे पहले पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में करीब 613 अंकों की गिरावट आई थी जबकि निफ्टी लगभग 230 अंक टूटा था।
सेंसेक्स 85,265.32 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30-शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 158.51 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की मजबूती से 85,265.32 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र की अपेक्षा 18 अंकों की मामूली गिरावट से ओपनिंग करने वाला सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 380 अंक से अधिक चढ़कर 85,487.21 तक चला गया था। इसी क्रम में उसने 84,949.98 अंक का निचला स्तर भी देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर मजबूत रहे जबकि 12 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 47.75 अंकों का सुधार
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी उतार-चढ़ाव देखने के बाद 47.75 अंक बढ़कर 26,033.75 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह एक समय 112.25 अंकों की मजबूती से 26,098.25 तक जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 33 के शेयर लाभ में रहे और 15 में कमजोरी दिखी।
टीसीएस में सर्वाधिक 1.54 प्रतिशत की तेजी
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से टीसीएस के स्टॉक में सर्वाधिक 1.54 फीसदी मजबूत हुए। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और ट्रेंट में भी मुख्य रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ मारुति, इटर्नल, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
एफआईआई ने 3,206.92 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली बरकरार रही। बुधवार को एफआईआई ने 3,206.92 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,730.41 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 62.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
