1. Home
  2. राज्य
  3. दिल्ली
  4. वायु प्रदूषण पर संसद परिसर में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन : सोनिया गांधी बोलीं- सरकार की जिम्मेदारी है कुछ करना
वायु प्रदूषण पर संसद परिसर में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन : सोनिया गांधी बोलीं- सरकार की जिम्मेदारी है कुछ करना

वायु प्रदूषण पर संसद परिसर में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन : सोनिया गांधी बोलीं- सरकार की जिम्मेदारी है कुछ करना

0
Social Share

नई दिल्ली, 4 दिसंबर। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आज संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने मास्क और पोस्टर के साथ सरकार पर गंभीर कार्रवाई की मांग उठाई। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कुछ करना सरकार की ज़िम्मेदारी है। छोटे बच्चे परेशान हैं, और मेरे जैसे बुज़ुर्ग लोगों के लिए भी यह मुश्किल है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “किस मौसम का मजा लें? बाहर देखें कि क्या स्थिति बनी हुई है। छोटे बच्चे, बुजुर्ग सांस नहीं ले पा रहे हैं…हर साल यह स्थिति बिगड़ती जा रही है। हर साल सिर्फ बयानबाजी होती है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती…हमने बोला है कि सरकार इसपर कार्रवाई करे, हम उनके साथ खड़े हैं। यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “मैंने आज काम रोको प्रस्ताव दिया है। दिल्ली में AQI 400 है, लोगों का बुरा हाल है…बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। यह स्वास्थ्य की दृष्टि से एक बड़ा संकट है…इसपर सदन में चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस सांसद अजय माकन ने कहा, “दिल्ली में, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पार्टी हैं। दोनों में से कोई भी अब ब्लेम गेम नहीं खेल सकता…जब तक दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुधार नहीं होता, प्रदूषण का मुद्दा हल नहीं होगा। कांग्रेस के 15 साल के दौरान, हमारे पास सब कुछ कंट्रोल में था…बीजेपी और AAP दिल्ली में प्रदूषण को रोकने में पूरी तरह से फेल हो गए हैं।”

  • रात में काफी घुटन महसूस हो रही थी- इमरान मसूद

इमरान मसूद ने एक समाचार एजेंसी को बताया, “आने वाले दिनों में यह हालात ना हो कि हर हाथ में ऑक्सीजन का सिलेंडर हो या सरकार को भी ऑक्सीजन चैंबर्स बनाने पड़े। ताकि, लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। मुझे तो रात में भी काफी घुटन महसूस हो रही थी। क्योंकि हम लोग होटलों में रहते हैं तो हमें एक दम घुटन महसूस होती है। दिल्ली के अंदर हवा एकदम जहरीली हो चुकी है। अरावली हिल्स को काट देंगे तो स्थिति और ज्यादा भयावह होगी। इस चीज को सरकार को देखना चाहिए। ये जनहित से जुड़ी हुई चीज है। हर आदमी सिलेंडर लेकर घूमे या फिर ऑक्सीजन चैंबर्स के अंदर जाए। मैं तो अपनी गाड़ी के अंदर भी सिलेंडर लेकर चलूंगा। मुझे इसकी जरूरत महसूस हो रही है।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code