1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. बिहार में करारी हार की समीक्षा : कांग्रेस उम्मीदवारों ने तेजस्वी यादव की पार्टी RJD पर फोड़ा हार का ठीकरा
बिहार में करारी हार की समीक्षा : कांग्रेस उम्मीदवारों ने तेजस्वी यादव की पार्टी RJD पर फोड़ा हार का ठीकरा

बिहार में करारी हार की समीक्षा : कांग्रेस उम्मीदवारों ने तेजस्वी यादव की पार्टी RJD पर फोड़ा हार का ठीकरा

0
Social Share

नई दिल्ली, 27 नवम्बर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को यहां बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार पर समीक्षा बैठक की। कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई बैठक के दौरान चुनाव लड़ने वाले पार्टी के 61 उम्मीदवारों से रिपोर्ट ली गई। बताया जा रहा है कि ज्यादातर कांग्रेस उम्मीदवारों ने बिहार चुनाव में पार्टी की हार का ठीकरा महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर फोड़ दिया। कई उम्मीदवारों ने तो राजद से गठबंधन को ही पार्टी की शर्मनाक हार का जिम्मेदार ठहराया।

राजद से गठबंधन के कारण कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ा

सूत्रों का कहना है कि अधिकतर उम्मीदवारों ने समीक्षा बैठक में दलील दी कि राजद के साथ गठबंधन के कारण कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में नुकसान झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि बिहार में अकेले चुनाव लड़ती तो नतीजे बेहतर होते। कई उम्मीदवारों ने बिहार में तेजस्वी की पार्टी से गठबंधन खत्म कर अपने दम पर चुनाव लड़ने की वकालत भी की।

नीतीश सरकार ने महिलाओं को जो 10 हजार रुपये दिए, वह भी NDA के पक्ष में गया

अररिया से चुनाव जीतकर कांग्रेस के विधायक बने अबिदुर रहमान ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने चुनाव से पहले महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दिए, इस वजह से लोगों ने एनडीए को वोट दिया। साथ ही गठबंधन के सीट बंटवारे में देरी होने और करीब एक दर्जन सीटों पर फेंडली फाइट होने से जनता में गलत संदेश दिया। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भाजपा और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बना दिया था।

राहुल और खरगे ने की उम्मीदवारों से बात

बिहार में चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता राहुल गांधी ने 10-10 के समूह में बात की। इस दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु को भी अलग रखा गया। कई बार ऐसा मौका भी आया कि प्रत्याशियों से बात करते हुए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को भी राहुल एवं खरगे ने कमरे से बाहर भेज दिया।

बिहार के लिए रोडमैप बनाएगी कांग्रेस

कटिहार से कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर ने पार्टी की रिव्यू मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि पहली बार चुनाव नतीजों पर विस्तार से समीक्षा हुई है। खरगे और राहुल ने तसल्ली से प्रत्याशियों की बात सुनी। इस चर्चा के बाद कांग्रस जल्द बिहार के लिए रोडमैप तैयार करेगी। उम्मीद है कि सुधारात्मक उपाय किए जाएंगे।

बैठक में भिड़े कांग्रेस प्रत्याशी, गोली मारने तक की धमकी

इंदिरा भवन में हुई समीक्षा बैठक के दौरान उस समय तनावापूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पार्टी के दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। वैशाली से उम्मीदवार रहे इंजीनियर संजीव और पूर्णिया से चुनाव लड़े जितेंद्र यादव के बीच गाली-गलौज और नोंकझोंक हुई। इसके बाद संजीव ने जितेंद्र को मुंह में गोली मारने की धमकी तक दे डाली। बाद में पार्टी के वरीय नेताओं ने उन्हें शांत कराया। यह सब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरने के बैठक में आने से पहले हुआ।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code