कोलकाता में बीएलओ के प्रदर्शन पर चुनाव आयोग गंभीर, ‘सुरक्षा उल्लंघन’ बताकर पुलिस से 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट
कोलकाता, 26 नवम्बर। पश्चिम बंगाल सहित देश के 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन पश्चिम बंगाल में इसको लेकर जबर्दस्त हंगामा मचा हुआ है। बात यहां तक आ पहुंची कि मंगलवार को कोलकाता में मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के कार्यालय में बूथ-लेवल ऑफिसर्स (BLOs) ने विरोध प्रदर्शन कर दिया।
फिलहाल भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने BLOs के विरोध प्रदर्शन पर गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। आयोग ने BLOs के विरोध प्रदर्शन के दौरान गंभीर सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया और बुधवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा को पत्र लिखकर उनसे 48 घंटे के अंदर काररवाई रिपोर्ट मांगी है।

चुनाव आयोग के लिखे पत्र में कहा गया है, ‘मुझे यह बताने का निर्देश दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आया है कि 24.11.2025 को पश्चिम बंगाल के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर के ऑफिस में एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन हुआ है, जिसकी मीडिया में भी बड़े पैमाने पर रिपोर्ट की गई है। CEO के ऑफिस में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को संभालने के लिए अपर्याप्त लग रही थी, जिससे चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर, एडिशनल चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर्स, ज्वॉइंट चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर्स व डिप्टी चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर्स के ऑफिस में काम करने वाले अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए खतरा पैदा हो सकता है।’
ECI ने इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की और पुलिस को CEO मनोज अग्रवाल के ऑफिस में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया, जिसमें उनके घर पर और आने-जाने के दौरान भी उनकी सुरक्षा शामिल है।
पत्र में आगे कहा गया है, ‘कमीशन आगे निर्देश देता है कि SIR गतिविधियों और राज्य में होने वाले चुनावों के कारण संवेदनशीलता को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो।’ इस पत्र की प्रति मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और CEO को भी भेजी गई है। हालांकि कमिश्नर वर्मा ने अब तक ECI को जवाब नहीं दिया है।

BLOs ने CEO ऑफिस के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
ECI का यह पत्र BLO अधिकार रक्षा समिति द्वारा CEO के ऑफिस के बाहर चल रही SIR प्रक्रिया के दौरान अत्यधिक काम के दबाव का हवाला देते हुए किए गए प्रदर्शन के बाद आया है। प्रदर्शनकारी शुरू में सोमवार को एक रैली के लिए एकत्र हुए थे, लेकिन वे CEO मनोज अग्रवाल से मिलने की मांग करते हुए रात भर CEO के ऑफिस के अंदर ही रहे।
सोमवार को एक रैली और लंबे समय तक गतिरोध के बाद, पुलिस ने 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को एक ज्ञापन सौंपने के लिए ऑफिस में जाने की अनुमति दी, जिससे कुछ समय के लिए तनाव कम हुआ। लेकिन इसके तुरंत बाद फिर से अशांति फैल गई। शाम करीब 4.30 बजे समिति के कई सदस्य CEO के चैंबर के बाहर बैठ गए और मांग करने लगे कि CEO मनोज अग्रवाल खुद ज्ञापन स्वीकार करें।
इसके बाद नारे लगने लगे और बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। रात में सात लोग कैंपस के अंदर ही रहे, जिनमें कन्वीनर मोइदुल इस्लाम भी शामिल थे, जो एक स्कूल टीचर हैं और BLO नहीं हैं। साथ ही दूसरे BLOs अमित मंडल, सोनाली चक्रवर्ती, तनुश्री भट्टाचार्य और सोइफुल्ला हलदर भी थे।
सोमवार शाम को CEO मनोज अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि कई BLOs ने काम के बोझ के बावजूद 15 दिनों में अपना काम पूरा कर लिया है और BLOs ही SIR प्रोसेस के असली सिपाही और असली हीरो हैं। लेकिन प्रदर्शनकारी वहीं शॉल ओढ़कर जमीन पर बैठे रहे, और वे पूरी रात ऑफिस के अंदर ही रहे।
अगले दिन मंगलवार सुबह भी हालात वैसे ही रहे। वही ग्रुप अपना धरना जारी रखे हुए था, CEO के आने का इंतजार कर रहा था जबकि उनके ऑफिस के बाहर का कॉरिडोर सिक्योरिटी गार्ड्स से भरा हुआ था। बाद में जब CEO उनसे थोड़ी देर के लिए मिले, तो उनके केबिन के बाहर तीसरी मंजिल पर बैठे लोगों ने अपना विरोध खत्म करने का फैसला किया। हालांकि कुछ BLOs और उनके समर्थकों ने CEO के ऑफिस बिल्डिंग के बाहर सड़क पर अपना विरोध जारी रखा।
