अभिनेता धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, बिना शोर-शराबे के विले पार्ले में हुआ अंतिम संस्कार
मुंबई, 24 नवम्बर। दशकों तक बॉलीवुड के शोमैन रहे प्रख्यात फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को अपराहन यहां विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट पर बेहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और पुलिस बल के अलावा लगभग 50 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहे।
धर्मेंद्र ने आज ही 89 वर्ष की उम्र में जुहू स्थित आवास पर अंतिम सांस ली थी। कुछ दिनों पहले उनके निधन की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई थी, हालांकि तब वे स्वस्थ होकर घर लौट आए थे। उस समय धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल और मशहूर अभिनेत्री व सांसद पत्नी हेमामालिनी ने अभिनेता के निधन की गलत खबर प्रचारित करने पर मीडिया को खरी-खोटी सुनाई थी। फिलहाल सोमवार दोपहर अचानक सनी विला में एंबुलेंस की एंट्री से चिंता बढ़ी और कुछ घंटों बाद देओल परिवार ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए यह दुखद समाचार साझा किया।
#HemaMalini and #EshaDeol reach the cremation ground for #Dharmendra's last rites.https://t.co/sTuqKCmNvt
— Filmfare (@filmfare) November 24, 2025
कड़ी सुरक्षा के चलते प्रशंसक अपने चहेते कलाकार का अंतिम दर्शन नहीं कर सके
हालांकि अंतिम विदाई की प्रक्रिया पूरी होने तक धर्मेंद्र के परिवार ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था। प्रशंसकों के लिए यह क्षण बेहद पीड़ादायक रहा क्योंकि कड़े सुरक्षा इंतजामों के चलते वे अपने चहेते कलाकार का अंतिम दर्शन नहीं कर सके।
#AmitabhBachchacn and #AbhishekBachchan arrive at the crematorium for #Dharmendra Ji's last rites. #FilmfareLens pic.twitter.com/cC95CEQbBv
— Filmfare (@filmfare) November 24, 2025
बॉलीवुड सितारों का उमड़ा सैलाब
धर्मेंद्र से जुड़ा हर व्यक्ति, उनका सिनेमा परिवार और इंडस्ट्री के दिग्गज इस दुःखद घड़ी में श्मशान घाट पहुंचे। सबसे पहले अमिताभ बच्चन और आमिर खान श्मशान घाट पहुंचे। इसके बाद करण जौहर द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद बड़ी संख्या में सितारे विले पार्ले पहुंचने लगे। इस क्रम में सलमान खान, गौरी खान, सलीम खान, संजय दत्त, राजकुमार संतोषी, अनिल शर्मा सहित इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां धर्मेंद्र को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचीं।
धर्मेंद्र सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा की वह विरासत थे, जिन्होंने अपने सहज स्वभाव, दमदार अभिनय और सादगी से करोड़ों दिलों में जगह बनाई। उनकी विदाई ने बॉलीवुड और देशभर के प्रशंसकों को गहरे दुख में डाल दिया है।
