ऑस्ट्रेलियाई ओपन : लक्ष्य सेन वर्ष के पहले खिताब की देहरी पर, सेमीफाइनल मे दूसरी सीड चोउ तिएन को दी शिकस्त
सिडनी, 22 नवम्बर। मौजूदा BWF विश्व रैंकिंग में भारत के शीर्षस्थ शटलर लक्ष्य सेन यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना पराक्रम जारी रखते हुए वर्ष के पहले खिताब की देहरी पर जा पहुचे, जब उन्होंने शनिवार को संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में मैच अंक से वापसी करते हुए दूसरी सीड चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन की चुनौती तोड़ दी।
पहला गेम गंवाने के बाद सेन की असाधारण वापसी
सिडनी ओलम्पिक पार्क के कोर्ट नंबर एक पर दिन का चौथा मैच खेलने उतरे विश्व नंबर 14 लक्ष्य ने खुद से विश्व रैंकिंग में आठ पायदान ऊपर चोउ तिएन के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद असाधारण वापसी की और तीन मैच अंक बचाने के बाद एक घंटा 16 मिनट तक खिंची कश्मकश 17-21, 24-22, 21-16 से जीत हासिल की।
गैर वरीय जापानी तनाका से होगी खिताबी टक्कर
चालू सत्र के दौरान सितम्बर में हांगकांग ओपन में उपजेता रहे और पिछले हफ्ते जापान मास्टर्स के सेमीफाइनल तक पहुंचे सातवें वरीय 24 वर्षीय लक्ष्य की अब गैर वरीय जापानी युशी तनाका से खिताबी टक्कर होगी। विश्व रैंकिंग में 26 नंबर के खिलाड़ी तनाका ने पांचवें वरीय चीन ताइपे के लिन चुन-यी को स्तब्ध करते हुए सिर्फ 38 मिनट में 21-18, 21-15 से जीत हासिल की। लक्ष्य व तनाका पहली बार आमने-सामने होंगे।
Finals up for grabs as Lakshya Sen contests Chou Tien Chen.#BWFWorldTour #AustralianOpen2025 pic.twitter.com/rlKrViQrzz
— BWF (@bwfmedia) November 22, 2025
सेमीफाइनल की बात करें तो विश्व चैम्पियनशिप 2022 के कांस्य पदक विजेता चोउ तिएन ने 4-0 की शुरुआती बढ़त के बाद पहला गेम आसानी से जीत लिया। लेकिन विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने, जो पहले गेम में कुछ नेट गलतियों से जूझ रहे थे, दूसरे गेम में मजबूती पकड़ी।
सेन ने दूसरे गेम में तीन मैच अंक बचाने के बाद की वापसी
चोउ तिएन हालांकि 7-4 से आगे थे, लेकिन लक्ष्य ने 9-9 की बराबरी की और फिर मध्यांतर के समय दो अंक की लीड ले ली। चेन ने वापसी करते हुए 12-12 की बराबरी की और फिर 14-17 से पिछड़ने के बाद 20-18 की बढ़त बना ली। फिलहाल लक्ष्य ने तीन मैच अंक बचाने के साथ मैच को निर्णायक गेम में खींच दिया।
लक्ष्य ने चेन तिएन के खिलाफ 4-4 स्कोर बराबर किया
सेन ने आखिरी गेम में 7-2 की बढ़त बना ली, जब चोउ तिएन चेन ने मिसफायर करना शुरू कर दिया। भारतीय शटलर ने ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बनाए रखी और अपनी पकड़ कभी ढीली नहीं होने दी और शानदार फिनिश करते हुए 2025 BWF वर्ल्ड टूर सीजन के अपने दूसरे फाइनल में पहुंच गए। इस जीत के साथ ही भारतीय शटलर ने चोउ तिएन के खिलाफ आठ मुलाकातों में स्कोर 4-4 बराबर कर लिया है।
