1. Home
  2. हिन्दी
  3. बॉलीवुड
  4. दिव्या खोसला ने लीक की मुकेश भट्ट संग बातचीत का ऑडियो, कहा- माफिया को बेनकाब करने का समय
दिव्या खोसला ने लीक की मुकेश भट्ट संग बातचीत का ऑडियो, कहा- माफिया को बेनकाब करने का समय

दिव्या खोसला ने लीक की मुकेश भट्ट संग बातचीत का ऑडियो, कहा- माफिया को बेनकाब करने का समय

0
Social Share

मुंबई, 22 नवंबर। दिव्या खोसला कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले दिव्या ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर कुछ पोस्ट शेयर किये थे, जिसमें उन्होंने इस फिल्म को अपनी फिल्म ‘सावी’ की कॉपी बताया था। उन्होंने इसी के साथ खाली थिएटर की तस्वीरें शेयर करते हुए फिल्म की कमाई के आंकड़ों पर भी सवाल खड़े किए थे। जिगरा पर उनके बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया और इस पर करण जौहर ने बिना नाम लिए प्रतिक्रिया भी दी। अब एक बार फिर दिव्या ‘सावी’ और ‘जिगरा’ विवाद को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने मुकेश भट्ट के साथ बातचीत का एक ऑडियो जारी किया है, जो सावी के को-प्रोड्यूसर हैं और आलिया भट्ट के चाचा हैं।

दिव्या ने लीक किया मुकेश भट्ट के साथ बातचीत का ऑडियो

दिव्या ने सोशल मीडिया पर मुकेश भट्ट के साथ बातचीत का ऑडियो शेयर किया, जिसमें वह मुकेश भट्ट से पूछ रही हैं- ‘क्या आपने ये कहा है कि मैंने ओछी हरकत की है? मैंने आलिया की जिगरा को लेकर जो कहा वो पब्लिसिटी स्टंट था?’ इस पर मुकेश जवाब में कहते हैं- ‘न मुझसे किसी ने पूछा और न ही मैंने किसी को ये बोला है। ये लोग अपने फायदे के लिए कर रहे हैं। ये सब प्लानिंग के तहत किया गया है। मैं ऐसी हरकत क्यों करूंगा?’

दिव्या ने मुकेश भट्ट से पूछे सवाल

दिव्या आगे कहती हैं- ‘सर ये सब मेरे जन्मदिन पर हुआ है। ये सामने आने के बाद लोग मुझे मैसेज भेज रहे हैं।’ इस पर मुकेश भट्ट ने कहा – ‘बेटा, अब तुम समझ सकती हो कि ये सब प्लान है। ये तुम्हारे जन्मदिन पर ही क्यों हुआ, इसका मतलब है कि कोई तुम्हें नुकसान पहुंचाना चाहता है। मुझे तो पता भी नहीं था कि आज तुम्हारा बर्थडे है। मैं ऐसी घटिया हरकत… अब तक तो तुम मुझे समझ चुकी हो।’ दिव्या ने इस पर कहा- ‘बिलकुल सर, आपके लिए मेरे मन में बहुत प्यार और सम्मान है। मैं आपसे हमेशा कहती आई हूं कि आपने सावी के शूट के अनुभव को कितना शानदार बना दिया था। मैं सोच भी नहीं सकती, सब जगह ये कहा जा रहा है कि मुकेश भट्ट ने कहा है।’

मुकेश भट्ट का जवाब

मुकेश भट्ट, दिव्या की बातें सुनने के बाद कहते हैं- ‘ये सब दूसरे कैंप की चाल है।’ दिव्या ने कहा- ‘मतलब वो इस कदर मेरे पीछे पड़ चुके हैं कि सालभर से प्लानिंग कर रहे थे और मेरे बर्थडे पर ये सब कर रहे हैं।’ मुकेश कहते हैं – ‘देखो ये सब टाइमिंग के साथ किया गया ना। लेकिन, इस बकवास पर रिएक्ट मत करो। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जो मायने रखता है वो है तुम्हारा और मेरा रिश्ता, वो ज्यादा अहम है।’ दिव्या जवाब में कहती हैं- ‘हां सर, मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं।’ मुकेश भट्ट ने कहा- ‘ये साल तुम्हारे लिए शानदार हो और खुश रहो। और इन सब बेवकूफी भरी बातों में मत पड़ो।’

दिव्या ने जताई निराशा

ऑडियो शेयर करते हुए दिव्या ने कैप्शन में लिखा- ‘इस खुलासे से मैं बेहद हैरान हूं। हाल ही में मुझे जो पता चला है, वह परेशान करने वाला और दिल दहला देने वाला है। भारी मन से, मुझे लगता है कि इस सच्चाई को जनता के सामने लाना जरूरी है, खासकर उन सभी कलाकारों और प्रशंसकों के लिए जिन्होंने हमारे फिल्म उद्योग में हैरारकी, लॉबिंग और गेटकीपिंग का दंश झेला है।’

इंडस्ट्री माफिया को बेनकाब करूंगी- दिव्या

दिव्या ने आगे लिखा- ‘दुर्भाग्य से, मेरे पास मुकेश भट्ट और मेरे बीच हुई टेलीफोन पर हुई बातचीत को सार्वजनिक करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है ताकि लोग खुद सुन सकें कि कैसे कुछ समूह करियर बर्बाद करने और असली प्रतिभाओं को बाहर करने की कोशिश करते हैं। यह व्यवहार अस्वीकार्य है और इसे सामान्य नहीं माना जा सकता। अब समय आ गया है कि हम आवाज उठाएं। अब समय आ गया है कि हम इंडस्ट्री माफिया को बेनकाब करें। मैं अपनी आवाज उठाऊंगी और मैं इसका मुकाबला करूंगी।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code