1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. कोलकाता टेस्ट : गेंदबाजों के वर्चस्व के बीच ईडन गार्डंस तीसरे ही दिन परिणाम देने को तत्पर
कोलकाता टेस्ट : गेंदबाजों के वर्चस्व के बीच ईडन गार्डंस तीसरे ही दिन परिणाम देने को तत्पर

कोलकाता टेस्ट : गेंदबाजों के वर्चस्व के बीच ईडन गार्डंस तीसरे ही दिन परिणाम देने को तत्पर

0
Social Share

कोलकाता, 15 नवम्बर। गेंदबाजों के वर्चस्व के बीच ईडन गार्डंस ने जिस प्रकार पहले दो दिनों में कुल 26 विकेटों का पतझड़ दिखाया, उसके मद्देनजर यह कहने में कोई हर्ज नहीं कि यहां भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा प्रथम टेस्ट मैच तीसरे ही दिन परिणाम देने को तत्पर हो चुका है।

पहले दो दिनों में 26 विकेटों का पतझड़ दिखा

दरअसल, पेसर जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 159 रनों पर समेटी तो 1-37 के स्कोर से शनिवार को आगे बढ़े भारतीय बल्लेबाज भी मेहमान गेंदबाजों के सामने ज्यादा दूर नहीं जा सके और चाय के तनिक पहले मेजबान पारी 189 रनों पर ठहर गई। यानी पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 30 रनों की बढ़त हासिल कर सकी।

भारत को पहली पारी में सिर्फ 30 रनों की बढ़त

लेकिन ड्रामे का अंत यहीं नहीं था क्योंकि दूसरी पारी में हरफनमौला रवींद्र जडेजा (4-29) की अगुआई में भारतीय वामहस्त स्पिनर्स का जादू प्रोटियाज बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला। अंततः स्टंप्स उखाड़े गए तो दक्षिण अफ्रीका ने 35 ओवरों में सिर्फ 93 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे और 20 का आंकड़ा पार कर सके इकलौते बल्लेबाज कप्तान तेम्बा बावुमा (नाबाद 29 रन, 78 गेंद, तीन चौके) क्रीज थामे खड़े थे। उनके साथ दूसरे छोर पर कोर्बिन बॉश (नाबाद एक रन) थे।

जडेजा एंड कम्पनी के सामने द. अफ्रीका ने दूसरी पारी में 93 पर गंवाए 7 विकेट

यानी दिनभर में कुल 15 विकेट गिरे और अब स्थिति यह है कि तीन विकेट शेष रहते दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 63 रनों की बढ़त हासिल है। जो तस्वीर उभरी है, उसे देखते हुए तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी पारी ज्यादा दूर जाती नहीं प्रतीत होती। हां, यह देखना दिलचस्प रहेगा कि बावुमा अपनी टीम की लीड 100 के पार पहुंचा पाते हैं अथवा नहीं।

स्कोर कार्ड

हालांकि अब तक तो भारत का पलड़ा तनिक मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन पहले से कोई गलतफहमी पालना ठीक नहीं क्योंकि विकेट से स्पिनरों को मदद मिल रही है और इस पर 150 रनों का लक्ष्य भी चुनौती पूर्ण हो सकता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों को साइमन हार्मर (4-30) और केशव महाराज (1-66) की स्पिन जोड़ी के सामने संघर्ष करना पड़ा।

भारतीय कप्तान गिल गर्दन में खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट

भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल का चोटिल होना भी चिंता का विषय है, जो अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत में ही गर्दन में खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए और दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे। भारतीय टीम प्रबधंन उनकी फिटनेस देखने के बाद ही फैसला करेगा कि वह तीसरे दिन मैदान पर उतरेंगे अथवा नहीं। आज दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने कप्तानी का दायित्व संभाला।

दूसरी पारी में सभी विकेट भारतीय स्पिनरों के नाम

तीसरे सत्र (1-18) के तनिक पूर्व शुरू हुई दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी देखें तो पहले दिन पांच विकेट चटकाने वाले बुमराह को छह ओवरों में सफलता नहीं मिलते देख पंत ने दोनों छोर से स्पिन आक्रमण झोंक दिया। इसका फायदा भी मिला और जडेजा, कुलदीप यादव (2-12) व अक्षर पटेल (1-30) के सामने बावुमा के अलावा सिर्फ ओपनर रियान रिकेल्टन (11), वियान मुल्डर (11) व मार्को यान्सेन (13) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके।

राहुल व सुंदर के बीच 57 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व भारतीय पारी के सर्वोच्च स्कोरर केएल राहुल (39 रन, 119 गेंद, 184 मिनट, एक छक्का, चार चौके) व रात्रि प्रहरी वॉशिंगटन सुंदर (29 रन, 82 गेंद, 122 मिनट, एक छक्का, दो चौके) ने पिछली शाम के स्कोर 1-37 से आगे संभलकर खेलना शुरू किया। दिन के 15वें ओवर में ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने सुंदर को लौटाने के साथ 57 रनों की साझेदारी भागीदारी तोड़ी और यही अंत में सबसे बड़ी भागीदारी बनकर रह गई।

नए बल्लेबाज गिल ने पारी की तीसरी ही गेंद पर हार्मर को चौका जड़ा, लेकिन उसी दौरान गर्दन में खिंचाव के चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और फिर वह दोबारा बल्लेबाज करने नहीं उतरे। स्कोर 100 के पार पहुंचा तो केशव महाराज ने राहुल की श्रमसाध्य पारी का भी अंत कर दिया।

साइमन हार्मर ने झटके 4 विकेट

उसके बाद ऋषभ पंत (27 रन, 24 गेंद, 40 मिनट, दो छक्के, दो चौके) व रवींद्र जडेजा (27 रन, 45 गेंद, 64 मिनट, तीन चौके) ही 20 के ऊपर जा सके। सुंदर का शिकार करने वाले हार्मर ने जडेजा के बाद ध्रुव जुरेल (14 रन, 14 गेंद, तीन चौके) व अक्षर पटेल (16 रन, 45 गेंद, दो चौके) को भी लौटाया, जो दल को 30 रनों की बढ़त दिलाने में सफल रहे। हार्मर के अलावा यान्सेन ने 35 रन देकर दो विकेट लिए।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code