दिल्ली में अति वायु प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट के पास प्रदर्शन, पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
नई दिल्ली, 9 नवम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम को उस समय माहौल गरमा गया, जब लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट पर जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने स्वच्छ हवा और पानी की मांग को लेकर कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन किया।
वहीं पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका के चलते सुरक्षा बढ़ा दी और कर्तव्य पथ पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। इंडिया गेट पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस बल के साथ अर्ध सैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
केंद्र और रेखा सरकार पर बरसे प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने के लिए छोड़ दिया है। सरकार बदलने के बाद भी वायु प्रदूषण के मसले पर कुछ नहीं किया है। प्रदर्शनकारियों में नागरिक समूहों के साथ अलग-अलग छात्र संगठनों के लोग भी शामिल हुए।
VIDEO | Delhi: Civil society members raise demand to 'declare health emergency' during anti-pollution protest at India Gate.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/87BoG0NDLv
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2025
‘वी वॉन्ट जस्टिस...’ और ‘हम लेकर रहेंगे आजादी…’ के नारे भी लगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों में शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, बस और रेलवे स्टेशनों के परिसरों से आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के खिलाफ कुछ संगठनों के लोग भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने ‘वी वॉन्ट जस्टिस…’ और ‘हम लेकर रहेंगे आजादी…’ के नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर और पोस्टर थे। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार पशुओं को हटा रही है जबकि वायु प्रदूषण हटाना चाहिए।
अपना मजाक ना बनाए सुप्रीम कोर्ट
एक प्रदर्शनकारी ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश पर सवाल उठाए। प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘लोग ठीक से सांस नहीं ले पाने के कारण इनहेलर का सहारा लेने को मजबूर हैं। सरकार के पास पलूशन और वोट-चोरी के मुद्दों का कोई जवाब नहीं है। मौजूदा वक्त में ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं, जिससे जानवरों को तकलीफ होगी। मैं मांग करता हूं कि आवारा कुत्तों की समस्या पर वैज्ञानिक और तार्किक समाधान अपनाया जाए। सुप्रीम कोर्ट अपना मजाक न बनाए।’
अलग-अलग राज्यों से आए थे प्रदर्शनकारी
दिल्ली पुलिस के लिए प्रदर्शनकारी तब आफत बन गए, जब प्रदर्शनकारी कर्तव्य पथ पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान पशु प्रेमी भी बेसहारा कुत्तों की सुरक्षा की मांग को लेकर नारे लगाते नजर आए। प्रदर्शनकारी अलग-अलग राज्यों से आए थे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर-पोस्टर ले रखा था। इसमें अलग-अलग मांगें लिखी थीं।

हिरासत में लिए गए कुछ प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों की लगातार बढ़ती भीड़ और शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस महिला छात्राओं को भी दूर पुलिस स्टेशन लेकर गई है। ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। पुलिस कर्तव्य पथ से बार-बार प्रदर्शनकारियों को हटने की अपील कर रही थी।
वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन करने की कोई अनुमति नहीं है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। प्रदर्शनकारी एहतियाती तौर पर हिरासत में लिए गए हैं।
राहुल गांधी ने भी वायु प्रदूषण पर केंद्र को घेरा
इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ सरकार के रवैये पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा स्वच्छ हवा का अधिकार हर इंसान का बुनियादी हक है और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करना संविधान द्वारा दिया गया अधिकार है। उन्होंने पूछा, ‘जो लोग साफ हवा की मांग कर रहे हैं, उन्हें अपराधी जैसा बर्ताव क्यों झेलना पड़ रहा है?’
The right to clean air is a basic human right.
The right to peaceful protest is guaranteed by our Constitution.
Why are citizens who have been peacefully demanding clean air being treated like criminals?
Air pollution is affecting crores of Indians, harming our children and… https://t.co/ViPZiO16lT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 9, 2025
सरकार पर लापरवाही का आरोप
राहुल ने आरोप लगाया कि वायु प्रदूषण करोड़ों लोगों को प्रभावित कर रहा है, बच्चों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है और देश के भविष्य को खतरे में डाल रहा है, लेकिन सरकार इस संकट को गंभीरता से नहीं ले रही। उन्होंने कहा, ‘जिस सरकार की नींव वोट चोरी पर है, उसे इस मुद्दे की कोई परवाह नहीं है और न ही इसे हल करने की कोशिश की जा रही है।’
‘समस्या का समाधान करें, नागरिकों पर हमला नहीं‘
राहुल गांधी ने मांग की कि सरकार को प्रदूषण पर तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमें अभी निर्णायक काररवाई की जरूरत है। साफ हवा की मांग करने वाले नागरिकों पर हमला करना समाधान नहीं, बल्कि समस्या को बढ़ाना है।’
