रणजी ट्रॉफी : मेघालय के आकाश ने रचा इतिहास, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जड़ा तीव्रतम पचासा, एक ओवर में 6 छक्के भी ठोके
सूरत, 9 नवम्बर। मेघालय के क्रिकेटर आकाश कुमार चौधरी ने रविवार को ऐतिहासिक प्रदर्शन किया, जब उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट-ग्रुप मैच के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीव्रतम अर्धशतक जड़ दिया।
यहां पिठवाला स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे 25 वर्षीय आकाश ने सिर्फ 11 गेंदों पर पचासा पूरा किया। इस दौरान एक ओवर में उनके बल्ले से निकले छह गगनचुम्बी छक्के भी निकले।
आकाश ने वेन ह्वाइट का 13 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
आकाश चौधरी ने आठ छक्कों की मदद से 14 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की इस तूफान पारी के बीच वेन ह्वाइट का 13 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वर्ष 2012 में एसेक्स के खिलाफ लीस्टरशर की ओर से खेलते हुए 12 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था।
प्रथम श्रेणी मैच में लगातार 8 गेंदों पर छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज
आकाश की इस ऐतिहासिक पारी की विशेषता यह रही कि उन्होंने 126वें ओवर में वामहस्त स्पिनर लिमर डाबी की सभी छह गेंदों पर छक्के लगाए। इसके बाद आकाश ने अगले ओवर की पहली दो गेंदों को भी छक्के के लिए भेज दिया। इसके साथ ही आकाश ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने प्रथम श्रेणी मैच में लगातार आठ गेंदों पर छक्के ठोक दिए।
वैसे रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब किसी खिलाड़ी ने एक ओवर में लगातार छह छक्के उड़ाए। इससे पहले 1984-85 में रवि शास्त्री ने मुंबई में बड़ोदरा के खिलाफ मैच पर तिलक राज के एक ओवर में यह कारनामा किया था।
🚨 Record Alert 🚨
First player to hit eight consecutive sixes in first-class cricket ✅
Fastest fifty, off just 11 balls, in first-class cricket ✅
Meghalaya's Akash Kumar etched his name in the record books with a blistering knock of 50*(14) in the Plate Group match against… pic.twitter.com/dJbu8BVhb1
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 9, 2025
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरी बार एक ओवर में लगे 6 छक्के
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल मिलाकर यह तीसरा मौका है, जब एक ओवर में किसी बैटर ने लगातार छह छक्के जड़े और अधिकतम 36 रन बनाए। कैरेबियाई दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स ने 1968 (स्वांसी) में ग्लमोर्गन के खिलाफ नॉटिंघमशर के लिए खेलते हुए एमए नैश के एक ओवर में छह छक्के जड़े ठोके थे।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीव्रतम फिफ्टी (गेंदों के हिसाब से)
- 11 – आकाश कुमार चौधरी, मेघालय बनाम अरुणाचल प्रदेश (सूरत, 2025)।
- 12 – वेन ह्वाइट, लीस्टरशर बनाम एसेक्स (लीस्टर, 2012)।
- 13 – वैन वुरेन, ईस्टर्न प्रोविंस बी बनाम ग्रिक्वालैंड वेस्ट (क्रैडॉक, 1984/85)।
- 14 – नेड एकर्सली, लीस्टरशर बनाम एसेक्स (लीस्टर, 2012)।
- 15 – खालिद महमूद, गुजरांवाला बनाम सरगोधा (गुजरांवाला, 2000/01)।
- 15 – बंदीप सिंह, जम्मू एवं कश्मीर बनाम त्रिपुरा (अगरतला, 2015/16)।
आकाश चौधरी के क्रिकेट करिअर पर एक नजर
25 वर्षीय आकाश चौधरी ने अब तक 31 प्रथम श्रेणी, 28 लिस्ट-ए और 30 टी20 मुकाबले खेले हैं। दाएं हाथ के ऑलराउंडर आकाश ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 553 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 87 विकेट भी झटके हैं।
