1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. यूपी में हादसा : मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर कालका मेल से 6 श्रद्धालु कटे
यूपी में हादसा : मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर कालका मेल से 6 श्रद्धालु कटे

यूपी में हादसा : मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर कालका मेल से 6 श्रद्धालु कटे

0
Social Share

मिर्जापुर, 5 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा पर आज यूपी के मिर्जापुर जिले में सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब चुनार स्टेशन पर अप हाबड़ा-कालका मेल की चपेट में आकर आधा दर्जन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पूर्वाह्न सवा नौ बजे के करीब हुए हादसे में ट्रेन से कटने वालों में सभी महिलाएं और लड़कियां हैं। इनमें पांच मिर्जापुर और एक श्रद्धालु सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं।

मृतकों में सभी महिलाएं व लड़कियां

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये श्रद्धालु प्रयागराज-चोपन पैसेंजर से प्लेटफार्म नंबर चार पर उतरकर प्लेटफार्म नंबर तीन पर जा रहे थे। फुट ओवरब्रिज के बजाय रेल लाइन को इसी तरह पार करने की कोशिश के दौरान वे पीडीडीयू नगर जंक्शन से मिर्जापुर की तरफ जा रही हावड़ा-कालका मेल की चपेट में आकर कट गए। पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर बिखरे शवों के टुकड़ों को इकट्ठा किया और शिनाख्त कराई।

हादसे की जानकारी होते ही चुनार स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी चौकी चुनार और आरपीएफ के सिपाही तुरंत मौके पर पहुंचे। वे रेलवे लाइन पर बिखरे शवों के टुकड़ों को एकत्रित करने में जुट गए। वहीं मामले की जानकारी होते ही एसडीएम चुनार सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पैसेंजर ट्रेन से पहुंचे थे चुनार स्टेशन पर

मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र की कमरिया गांव निवासी सविता (उम्र 28 वर्ष) पत्नी राजकुमार, साधना पुत्री विजय शंकर (उम्र 16 वर्ष), शिवकुमारी पुत्री विजय शंकर (उम्र 12 वर्ष), अंजू पुत्री श्याम प्रसाद (उम्र 20 वर्ष), पडरी निवासी सुशीला देवी (उम्र 60 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय मेवालाल और सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र की बसवा गांव निवासी कलावती देवी (उम्र 21 वर्ष) पत्नी जनार्दन चोपन प्रयागराज पैसेंजर से चुनार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर उतरी थीं। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि सभी गंगा स्नान करने चुनार घाट जा रहे थे।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जताया शोक

इस बीच मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हादसे को लेकर शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘आज संसदीय क्षेत्र मीरजापुर के चुनार रेलवे स्टेशन की हृदय विदारक घटना से मन बहुत व्यथित है। जिले के अधिकारीगण को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने तथा घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिजनों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code