छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा : बिलासपुर में मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 5 यात्रियों की मौत, 25 से ज्यादा घायल
बिलासपुर, 4 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लालखदान के पास मंगलवार को दोपहर बाद बड़ा रेल हादसा हो गया, जब बिलासपुर-कटनी रूट पर जा रही कोरबा मेमू पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसा गेवरारोड से बिलासपुर के बीच संचालित नियमित पैसेंजर ट्रेन गेवरारोड से सवारी लेकर ट्रेन बिलासपुर की ओर रवाना हुई। ट्रेन जैसे ही लालखदान सबवे के पास पहुंची, तभी उसी ट्रैक पर सामने खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी कि पैसेंजर ट्रेन के सामने का हिस्सा मालगाड़ी के गार्ड केबिन के ऊपर चढ़ गया। देखते ही देखते आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका
हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। घायलों को निकटस्थ अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है। घायलों में लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट और मालगाड़ी गार्ड की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है।
रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप, कई ट्रेनें डायवर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न चार बजे यह हादसा हुआ। हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को मौके पर भेजा गया। वर्तमान में इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है। वहीं, कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। तात्कालिक रूप से हादसे का कारण नहीं पता चल सका। रेलवे की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।

दुर्घटनास्थल पर शीर्ष रेलवे अधिकारी पहुंचे, बचाव कार्य जारी
दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमें पहुंच कर राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन भी मदद में जुटा हुआ है। गैस कटर से क्षतिग्रस्त डिब्बे में फंसे हुए यात्रियों को निकाला जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर के मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और बचाव एवं राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
रेलवे ने जारी किया बयान
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस हादसे पर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग 16.00 बजे मेमू ट्रेन का डिब्बा मालगाड़ी से टकरा गया। रेलवे ने घायलों के इलाज के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं और सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
हेल्पलाइन नंबर
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। एक बयान में कहा गया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
आपातकालीन संपर्क :
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है।
प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का एलान
इस बीच रेलवे की ओर से हादसे में प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पांच लाख और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को एक लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
