ICC महिला विश्व कप चैम्पियन भारतीय टीम पर पैसों की बारिश, रिकॉर्ड लगभग 40 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि
नवी मुंबई, 3 नवम्बर। मायानगरी के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में रविवार की मध्यरात्रि के वक्त ICC महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के नए चैम्पियन की ताजपोशी हो गई, जब मेजबान भारत ने टूर्नामेंट के 13वें संस्करण के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से शिकस्त दे दी।
Moments etched in history 🤩 #CWC25 pic.twitter.com/HCsQcgacH6
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 2, 2025
दरअसल, आईसीसी महिला विश्व कप का यह पहला फाइनल था, जो रिकॉर्ड सात बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया व चार बार के विजेता इंग्लैंड की गैरमौजूदगी में खेला गया। दोनों टीमों को इस बार सेमीफाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया पर जीत से दो बार का उपजेता भारत जहां तीसरी बार फाइनल में पहुंचा था वहीं इंग्लैंड को हराने वाले दक्षिण अफ्रीका का यह पहला फाइनल था। अंततः भारत ने फाइनल के तीसरे प्रयास में अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी।

रिकॉर्ड 4.48 मिलियन डॉलर की हकदार बनी हरमनप्रीत एंड कम्पनी
हरमनप्रीत कौर की अगुआई में उतरी चैम्पियन भारतीय टीम पर तो पैसों की बारिश हो गई, जिसे ट्रॉफी के साथ पुरस्कार के रूप में रिकॉर्ड 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) की राशि प्रदान की गई। यह राशि 2022 में ऑस्ट्रेलिया को मिली ईनामी रकम (1.32 मिलियन डॉलर) से 239 प्रतिशत ज्यादा है।
उपजेता टीम के हिस्से 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि
वहीं उपजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) मिले। यह राशि 2022 में इंग्लैंड को मिली 600000 डॉलर से 273 प्रतिशत ज्यादा है। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों (ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) को एक समान 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.3 करोड़ रुपये) की रकम मिली है। पिछले संस्करण में ये राशि 300000 डॉलर थी।
अंक तालिका में पांचवें और छठे स्थान पर आने वाली टीमों (श्रीलंका और न्यूजीलैंड) को बरार सात लाख डॉलर (लगभग 5.8 करोड़ रुपये) मिले हैं। इसके अलावा सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों (बांग्लादेश और पाकिस्तान) को बराबर 2.80 लाख डॉलर (लगभग 2.3 करोड़ रुपये) की राशि मिली।
टूर्नामेंट में प्रतिभागी प्रत्येक टीम को 2.5 लाख डॉलर (लगभग दो करोड़ रुपये) की गारंटी मनी अलग से दी जा रही है। यही नहीं ग्रुप स्टेज के दौरान हर मैच में जीत पर भी टीमों को 34,314 डॉलर (लगभग 28 लाख रुपये) मिले।
