बिहार की चुनावी रैलियों में अमित शाह का राजद पर आरोप – लालू-राबड़ी राज में 32 हजार किडनैपिंग, 12 बड़े नरसंहार
पटना, 30 अक्टूबर। बिहार में पूरे वेग से जारी चुनाव प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित एनडीए के कई दिग्गज आज राज्य में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इस क्रम में पीए मोदी ने मुजफ्फरपुर में जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कड़े प्रहार किए तो अमित शाह ने लखीसराय की रैली में आमजन को लालू-राबड़ी के जंगलराज की याद दिलाते हुए एनडीए को जिताने की अपील की।
अमित शाह ने आरजेडी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में लालू और उनकी पत्नी राबड़ी के कार्यकाल में जंगलराज कायम था, जिसका खात्मा नीतीश कुमार ने किया। शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी राज में 32 हजार किडनैपिंग हुई थीं। इसके अलावा 12 बड़े नरसंहार हुए थे। आरजेडी चाहती है कि बिहार में जंगल राज को फिर से वापस ले आएं। ये लोग बिहार में विकास नहीं होने देना चाहते।
जिस बिहार को लालू यादव ने अपराध का अड्डा बनाया था, मोदी जी-नीतीश जी उसे जंगलराज से बाहर निकाल विकास का पर्याय बना रहे हैं। लखीसराय जनसभा से लाइव… https://t.co/fYxqqLakMZ
— Amit Shah (@AmitShah) October 30, 2025
‘एनडीए को ऐसी जीत दिलाएं कि इटली तक उसके झटके महसूस हों’
शाह ने लखीसराय की रैली में मतदाताओं से एनडीए को जिताने की अपील करते हुए कहा कि जब आप बूथ पर जाएं तो एनडीए के दलों के सिंबल पर वोट डालें। एनडीए को ऐसी जीत दिलाएं कि इटली तक उसके झटके महसूस हों। उन्होंने कहा, ‘लालू यादव के राज में चारा घोटाला हुआ। नौकरी के बदले गरीब लोगों की जमीन ले ली गई। बाढ़ राहत के नाम पर घोटाला हुआ। हम दो साल के अंदर ही लखीसराय में एक मेडिकल कॉलेज बनाएंगे।’
राहुल गांधी का इटली में ननिहाल, इसलिए किया छठी मैया का अपमान
गृह मंत्री शाह ने मुंगेर की रैली में राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि यहां सीता को छठी माता के रूप में पूजा जाता है। राहुल गांधी भारत की संस्कृति से अनभिज्ञ हैं। इसलिए उन्होंने इस देवी का अपमान किया क्योंकि इटली उनका ननिहाल है।
