1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत-चीन हवाई सेवा 5 साल बाद बहाल, कोलकाता से ग्वांगझू के लिए उड़ी उड़ान, इन शहरों से जाएगी फ्लाइट
भारत-चीन हवाई सेवा 5 साल बाद बहाल, कोलकाता से ग्वांगझू के लिए उड़ी उड़ान, इन शहरों से जाएगी फ्लाइट

भारत-चीन हवाई सेवा 5 साल बाद बहाल, कोलकाता से ग्वांगझू के लिए उड़ी उड़ान, इन शहरों से जाएगी फ्लाइट

0
Social Share

कोलकाता, 27 अक्टूबर। भारत और चीन के बीच पांच साल बाद सीधी हवाई सेवा रविवार को उस समय बहाल हो गई जब इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता-ग्वांगझू के बीच नॉन-स्टॉप उड़ान रात 10 बजे रवाना हुई। अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2020 के बाद यह पहली उड़ान है जो किसी भारतीय शहर से चीन के लिए गई है। कोविड-19 महामारी और सीमा तनाव के कारण दोनों देशों के बीच सीधा हवाई संपर्क लंबे समय से ठप था।

इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि यह उड़ान प्रतिदिन संचालित की जाएगी। उड़ान रवाना होने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआई) पर एक संक्षिप्त समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक चीनी यात्री ने दीप प्रज्वलित किया, जो नयी मित्रता और सहयोग का प्रतीक था। कार्यक्रम में एनएससीबीआई हवाई अड्डा निदेशक डॉ. पी. आर. बौरिया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) तथा इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी उपस्थित थे।

  • इंडिगो ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की

बीते दो अक्टूबर को जारी एक विज्ञप्ति में एयरलाइन ने कहा था कि वह 26 अक्टूबर से एयरबस ए320नियो विमानों का उपयोग करके कोलकाता और ग्वांगझू के बीच दैनिक नानस्टॉप उड़ानें शुरू करेगी। इंडिगो ने नियामक अनुमोदन मिलने के बाद दिल्ली और ग्वांगझू के बीच सीधी उड़ानें शुरू करके सेवा का विस्तार करने की योजना का भी उल्लेख किया था। एयरलाइन ने कहा था कि ये मार्ग भारत और चीन के बीच व्यापार और पर्यटन संबंधों को फिर से बनाने में मदद करेंगे। बाद में 11 अक्टूबर को इंडिगो ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि दिल्ली और ग्वांगझू के बीच दैनिक सीधी उड़ानें 10 नवंबर से शुरू होंगी, जिससे दोनों देशों के बीच संपर्क मजबूत होगा।

विदेश मंत्रालय ने भी इस महीने की शुरुआत में सीधी उड़ानों की बहाली की पुष्टि की थी। भारत और चीन के बीच उड़ानें जून, 2020 में कोविड-19 महामारी और गलवन घाटी में हुई झड़प के बाद से निलंबित थीं। तब से, नई दिल्ली और बीजिंग के बीच राजनयिक और आर्थिक संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। हालांकि, अक्टूबर, 2024 में दोनों पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पैट्रोलिंग (गश्त व्यवस्था) पर एक समझौते पर पहुंचे, जिसे तनाव कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code