1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. खगड़िया व मुंगेर में बोले अमित शाह – बिहार चुनाव तय करेगा कि जंगलराज वापस लाना है या विकास का राज
खगड़िया व मुंगेर में बोले अमित शाह – बिहार चुनाव तय करेगा कि जंगलराज वापस लाना है या विकास का राज

खगड़िया व मुंगेर में बोले अमित शाह – बिहार चुनाव तय करेगा कि जंगलराज वापस लाना है या विकास का राज

0
Social Share

खगड़िया/मुंगेर, 25 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के निमित्त विभिन्न राजनीतिक दलों प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ने लगा है और सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो चुका है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को खगड़िया व मुंगेर की चुनावी रैलियों में लालू परिवार व कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने बिहार की जनता को भी आगाह करते हुए कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि यहां जंगलराज वापस लाना है या विकास का राज।

अमित शाह ने कहा कि आने वाली 6 तारीख को बिहार में पहले चरण का मतदान होने वाला है। बिहार का यह चुनाव यहां जंगलराज को फिर से न आने देने के लिए है। उन्होंने साथ ही लोगों को सचेत करते हुए कहा कि यदि लालू-राबड़ी वापस आए तो फिर से जंगलराज वापस आ जाएगा।

क्या आप फिर से जंगलराज चाहते हैं?

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘हमने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया है। यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में जंगलराज वापस लाना है या विकास का राज। उन्होंने लोगों से पूछा – ‘क्या आप जंगलराज चाहते हैं? अगर लालू-राबड़ी की सरकार सत्ता में आई तो जंगलराज भी साथ आएगा। एनडीए की सरकार बनी तो विकसित बिहार की पहचान पूरे भारत में होगी। अपने वोट का सोच-समझकर इस्तेमाल करें।’

अमित शाह न कहा, ‘2005 में बिहार की महान जनता ने लालू-राबड़ी की विदाई कर दी, तब से नीतीश बाबू के नेतृत्व में और पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है। लालू-राबड़ी वापस आए तो फिर से जंगलराज वापस आ जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश बाबू आए तो हमारा बिहार फिर से विकसित बिहार की दिशा में आगे बढ़ जाएगा।’

नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार ही कर सकते हैं बिहार का विकास

खगड़िया की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन, लठबंधन, जिनका भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड है, क्या वे बिहार का विकास कर सकते हैं? केवल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ही बिहार का विकास कर सकते हैं क्योंकि इन पर एक पैसे के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।

घुसपैठ को लेकर राहुल गांधी पर कसा तंज

शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दो। आप लोग बताओ कि क्या घुसपैठियों को यहां रहने देना चाहिए क्या? मैं राहुल बाबा को साफ कहना चाहता हूं कि आप कितना भी घुसपैठिया बचाओ रैली निकालना है निकाल लो, आप घुसपैठियों को बचा नहीं सकते। मैं वादा करता हूं कि आप फिर से एक बार एनडीए सरकार बना दो। एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर करने का काम हमारी सरकार करेगी।’

परिवारवाद के बहाने लालू और सोनिया पर हमला

गृह मंत्री ने कहा, ‘नीतीश बाबू बिहार के बेटे-बेटियों को आगे बढ़ाना चाहते हैं और लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। इसलिए बिहार के बेटे-बेटियों की चिंता नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ही कर सकते हैं। आज तक मोदी जी और नीतीश जी पर चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है जबकि लालू जी ने चारा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, बीपीएससी घोटाला से लेकर अनगिनत घोटाले किए।’

छठी मैया से प्रार्थना करता हूं कि हमारा बिहार जंगलराज से मुक्त रहे

अमित शाह ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि आज से छठ का महापर्व शुरू हो गया है। मैं बिहार के सभी लोगों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं छठी मैया से प्रार्थना करता हूं कि हमारा बिहार जंगलराज से मुक्त रहे, कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहे, हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित रहें और बिहार भविष्य में एक विकसित राज्य बने। यही मैं छठी मैया से प्रार्थना करना चाहता हूं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code