बर्लिन ग्लोबल डायलॉग सम्मेलन में बोले पीयूष गोयल – भारत किसी भी व्यापार समझौते में जल्दबाजी नहीं करेगा
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत किसी भी व्यापार समझौते में जल्दबाजी नहीं करेगा। भारत ऐसे सौदे करना चाहता है, जो निष्पक्ष और न्यायसंगत हों, न कि ऐसे जो उसके व्यापारिक विकल्पों को सीमित करें।
सिर्फ टैरिफ नहीं वरन भरोसे व साझेदारी पर आधारित होते हैं व्यापार समझौता
पीयूष गोयल ने यह बयान जर्मनी के बर्लिन ग्लोबल डायलॉग सम्मेलन में दिया। उन्होंने कहा कि भारत की व्यापार नीति दीर्घकालिक सोच पर आधारित है, न कि तुरंत व्यापार बढ़ाने के दबाव पर। व्यापार समझौते सिर्फ टैरिफ या कीमतों तक सीमित नहीं होते बल्कि भरोसे और साझेदारी पर आधारित होते हैं।
Trade deals are about TRUST pic.twitter.com/KaVu19mpSQ
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 24, 2025
भारत फिलहाल अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत कर रहा है, लेकिन बाजार तक पहुंच, पर्यावरण मानक और उत्पादों की उत्पत्ति के नियमों पर मतभेद बने हुए हैं। गोयल ने साफ कहा कि भारत कोई भी व्यापार समझौता जल्दबाजी में साइन नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ अगले छह महीनों की बात नहीं बल्कि आने वाले वर्षों की साझेदारी का सवाल है।
अमेरिका से जल्द ही निष्पक्ष और संतुलित समझौते की उम्मीद
उल्लेखनीय है कि अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय देश भारत पर दबाव बना रहे हैं कि वह रूस से तेल न खरीदे। इस पर गोयल ने कहा कि भारत के लिए सस्ता तेल जरूरी है ताकि आम लोगों को सस्ती ऊर्जा मिल सके और ऊर्जा सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने बताया, ‘भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ताएं आगे बढ़ रही हैं। दोनों देशों की टीमें लगातार बातचीत कर रही हैं और हम जल्द एक निष्पक्ष और संतुलित समझौते की उम्मीद करते हैं।’
पीयूष गोयल इन दिनों जर्मनी दौरे पर हैं, जहां उन्होंने भारत-ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर कई वरिष्ठ अधिकारियों और उद्योगपतियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष इस समझौते को जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
