मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र : लगातार आठवें वर्ष शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 63 अंक चढ़ा, निफ्टी 25850 के पार
मुंबई, 21 अक्टूबर। नव संवत् वर्ष 2082 के पहले दिन मंगलवार को आयोजित एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के दौरान स्थानीय शेयर बाजार के दोनों मानक सूचकांक सितम्बर, 2024 के बाद से नया उच्चस्तर बनाते हुए हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजारों – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने नव संवत् की शुरुआत पर दोपहर 1.45 बजे से 2.45 बजे तक एक घंटे का विशेष कारोबारी सत्र रखा था। नव संवत् के साथ ही कारोबारी परंपरागत तौर पर नया बहीखाता शुरू करते हैं।
लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में रही तेजी
एक घंटे की अवधि में भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और दोनों मानक सूचकांक 52-हफ्ते के नए हाई पर खुलने के बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रख सके। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स ने जहां 63 अंकों की मजबूती हासिल की वहीं एनएसई निफ्टी 25 अंकों की बढ़त से 25,850 का स्तर पार कर गया। वैसे, यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र था, जब शेयर बाजार में तेजी रही।
पिछले 10 वर्षों के मुहुर्त ट्रेडिंग सत्र पर गौर करें तो यह लगातार आठवां वर्ष था, जब बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सिर्फ 2016 और 2017 में इंडेक्स क्रमशः 0.1 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत फिसला था। हालांकि पिछले सात वर्षों से निफ्टी50 लगभग 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था, लेकिन इस बार यह 0.1 प्रतिशत ही चढ़ा।
सेंसेक्स 84,426.34 अंक पर बंद
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 62.97 अंक यानी 0.07 अंक चढ़कर 84,426.34 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 84,665.44 अंक के नए उच्चस्तर और 84,286.40 अंक के निचले स्तर को भी छुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 13 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 17 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 25.45 अंक चढ़कर 25,868.60 पर बंद
वहीं एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 25.45 अंक यानी 0.10 प्रतिशत चढ़कर 25,868.60 अंक पर बंद हुआ। 25,901.20 पर ओपनिंग के बाद निफ्टी ने कारोबार के दौरान 25,934.35 अंक के नए उच्चस्तर और 25,825.80 अंक के निचले स्तर को भी छुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर मजबूत रहे और उतने (25) कमजोरी के साथ बंद हुए।
निवेशकों की पूंजी में 1.20 लाख करोड़ का की वृद्धि
एक घंटे के कारोबारी सत्र में बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,69,68,698.89 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,70,89,049.29 करोड़ रुपये हो गया। इस प्रकार निवेशकों की पूंजी एक सत्र में लगभग 1.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
बजाज फिनसर्व के स्टॉक में 1.11 फीसदी की बढ़त
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में बजाज फिनसर्व के स्टॉक में 1.11 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। एक्सिस बैंक, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा व टाटा मोटर्स में 0.64 फीसदी से 0.55 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, भारतीय एयरटेल व मारुति सुजुकी में प्रमुख रूप से गिरावट रही।
