मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 84000 के पार, निफ्टी 25850 के निकट
मुंबई, 20 अक्टूबर। मुहूर्त ट्रेडिंग से एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी व विदेशी कोषों की लिवाली से लगातार चौथे दिन तेजी के बीच दोनों बेंचमार्क इंडेक्स वर्ष के नए उच्चस्तर पर पहुंच गए। हालांकि बाद में इनमें तनिक बिकवाली देखने को मिली। इस क्रम में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 411 की अंकों की छलांग से जहां 84,000 के पार जा पहुंचा वहीं एनएसई निफ्टी भी 133 अंकों की मजबूती से 25,850 के निकट जाकर ठहरा।
बेंचमार्क इंडेक्स से इतर मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि निफ्टी बैंक नए शिखर पर बंद हुआ। IT, PSU बैंक, तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली तो फार्मा, एनर्जी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में जोरदार तेजी ने भी बाजारों का उत्साह बढ़ाया।
सेंसेक्स 411.18 अंक चढ़ा, 84363.3 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 411.18 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 84,363.37 पर बंद हुआ। 52 हफ्ते का पिछला उच्चस्तर 84,172.24 अंक था। दिन के कारोबार के दौरान यह 704.37 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 84,656.56 के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 19 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 133.30 अंकों की मजबूती से 25,843.15 पर बंद
दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 133.30 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 52 हफ्ते का पिछला उच्चस्तर (25,781.50 अंक) पार करते हुए 25,843.15 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सूचकांक 216.35 अंक चढ़कर 25,926.20 के स्तर तक पहुंच गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 33 के शेयरों ने मजबूती देखी जबकि 17 में कमजोरी रही।
बैंक निफ्टी ने रचा इतिहास
बैंक निफ्टी ने भी आज नया रिकॉर्ड बनाया। यह इंडेक्स पहली बार 58,000 के पार जाकर 58,242.50 के स्तर पर बंद हुआ। एयू स्मॉलफाइनेंस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक आठ फीसदी की तेजी देखने को मिली। एसबीआई, पीएनबी, केनरा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी दो फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली।
ब्रॉडर मार्केट भी हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछल गए। लगभग सभी सेक्टरोल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। सबसे अधिक तेजी आईटी, एनर्जी, टेलीकम्युनिकेशंस और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली।
निवेशकों ने 2.85 लाख करोड़ रुपये कमाए
बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 469.77 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन यानी 17 अक्टूबर को 466.92 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप एक सत्र में करीब 2.85 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.85 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक सर्वाधिक 3.52 फीसदी उछल गए
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक सर्वाधिक 3.52 फीसदी उछल गए। बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और भारती एयरटेल में भी उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गई। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटरनल, अदाणी पोर्ट्स और पावर ग्रिड में प्रमुख रूप से गिरावट रही।
एफआईआई ने 308.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 308.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत गिरकर 61.11 डॉलर प्रति बैरल पर था।
