ICC व BCCI ने पाकिस्तानी हवाई हमलों में 3 अफगान क्रिकेटरों की मौत पर जताया शोक
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दो दिन पूर्व पाकिस्तानी हवाई हमले में अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले कई दिनो से जारी झड़प के बीच बीते शुक्रवार (17 अक्टूबर) की रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक कर की, जिसमें तीन युवा क्रिकेटरों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।
ICC ने हवाई हमलों में शहीद हुए तीन युवा अफगान क्रिकेटरों -कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की दुखद मौत पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि वह इस हिंसक कृत्य की कड़ी निंदा करता है, जिसने परिवारों, समुदायों और क्रिकेट जगत से तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को छीन लिया, जिनकी एकमात्र महत्वाकांक्षा अपने पसंदीदा खेल को खेलना था।
🚨 A STATEMENT BY BCCI SECRETARY 🚨
BCCI expresses its deep sorrow and condolences on the tragic loss of three young Afghan cricketers – Kabeer Agha, Sibghatullah, and Haroon – who lost their lives in the cowardly cross-border airstrikes in Paktika province.
The BCCI stands in… pic.twitter.com/zhi8NTKXOx
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2025
वहीं BCCI ने अफगान क्रिकेटरों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, ‘बीसीसीआई इस गहरे दुख की घड़ी में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी), क्रिकेट जगत और दिवंगत खिलाड़ियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस भयावह और अनुचित हमले की निंदा करता है।’
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान में कहा कि निर्दोष लोगों, खासकर होनहार खिलाड़ियों की जान जाना बेहद दुखद और चिंता का विषय है। बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और उनके दुख और क्षति में शामिल है।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार ये तीनों क्रिकेटर एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में भाग लेने के बाद पक्तिका लौट रहे थे, तभी एक हमले में उनकी मौत हो गई। इस हमले के बाद अफगान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया, जिसमें तीसरी टीम श्रीलंका की थी। यह सीरीज पांच से 29 नवम्बर तक लाहौर और रावलपिंडी में खेली जानी थी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के हटने के बाद इस सीरीज में भागीदारी के लिए अब जिम्बाब्वे को आमंत्रण भेजा है।
