VIP प्रमुख मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बोले – ‘मुझे राज्यसभा नहीं जाना, डिप्टी सीएम बनना मेरा लक्ष्य’
दरभंगा, 17 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लिए जारी घमासान के बीच महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मकड़जाल सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि उनका राज्यसभा जाने का इरादा नहीं है और डिप्टी सीएम बनना ही उनका लक्ष्य है।
महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए जोर-शोर से मेहनत करेंगे
गौड़ा बौराम विधानसभा से अपने भाई संतोष सहनी के नामांकन में पहुंचे मुकेश सहनी ने घोषणा करते हुए कहा कि वह इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन महागठबंधन की सरकार कैसे बने, इसके लिए जोर-शोर से मेहनत करेंगे। सहनी ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। सीटों पर समझौता के संबंध में सारी बातों को लेकर एक से दो दिनों में जानकारी मिल जाएगी।
मुकेश सहनी ने कहा, ‘इस बार चुनाव नहीं लड़ूंगा। हमारा उद्देश्य है कि बिहार में हमारी सरकार (महागठबंधन) बने। ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए मेरा संघर्ष रहेगा। सरकार बनाकर मुझे बिहार में डिप्टी सीएम बनना है, राज्यसभा नहीं जाना है।’
सूत्रों की मानें तो मुकेश सहनी की पार्टी को 15 विधानसभा सीटें मिल गई हैं। कहा जा रहा है कि सहनी को राज्यसभा और दो एमएलसी का ऑफर भी मिला था। लेकिन सहनी को राज्यसभा जाने की कोई लालसा नहीं है। वहीं बीते कुछ समय से मुकेश सहनी के गौड़ा बौराम सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें थीं, जिनपर अब विराम लग गया है।
