हरियाणा में IPS-ASI सुसाइड केस में नया मोड़, पूरन कुमार की IAS पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज
चंडीगढ़, 15 अक्टूबर। हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार और फिर ASI संदीप लाठर के सुसाइड के केस में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, पूरन कुमार का उनकी आत्महत्या के 9वें दिन बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ और उसके बाद उन्हें चंडीगढ़ में अंतिम विदाई दी गई। वहीं दूसरी ओर ASI संदीप लाठर के सुसाइड के मामले में आईपीएस पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि
ASI लाठर ने सुसाइड नोट में मौत के लिए पूरन कुमार की पत्नी को जिम्मेदार ठहराया
हरियाणा पुलिस ने पूरन कुमार की पत्नी अमनीत कुमार के साथ तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूरन कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलो की जांच कर रहे एएसआई लाठर ने भी फाइनल नोट लिखा था। इसमें मौत के लिए पूरन कुमार की पत्नी को जिम्मेदार ठहराया था।
उल्लेखनीय है कि पूरन कुमार ने जातिगत भेदभाव और भ्रष्टाचार में फंसाने के आरोप लगाकर सुसाइड कर लिया था। इसके बाद से उनकी पत्नी आईएएस अमनीत डीजीपी शत्रुजीत कपूर को हटाने की मांग कर रही थीं। कपूर के छुट्टी पर जाने के बाद बुधवार को पीजीआई में पूरन कुमार का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद उन्हें गन सैल्यूट के साथ अंतिम विदाई दी गई। पत्नी अमनीत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है निष्पक्षता से मामले की जांच होगी और उन्हें जल्दी न्याय मिलेगा।
आज लाढ़ोत (रोहतक) पहुंचकर एएसआई स्वर्गीय संदीप लाठर जी के परिजनों से मुलाकात कर उनका दु:ख साझा किया। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें।
इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को न्याय का… pic.twitter.com/Zk8Rg4ehi0
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 15, 2025
ASI के गांव पहुंचे सैनी-हुड्डा
वहीं दूसरी तरफ पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जान देने वाले एएसआई संदीप लाठर के परिवार से मिलने के लिए सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा उनके पैतृक गांव लाढ़ौत पहुंचे। सीएम ने परिवार को इंसाफ का भरोसा दिया।
हरियाणा पुलिस के ASI संदीप लाठर के निधन की खबर बहुत दुःखद घटना है। आज लाढ़ौत, रोहतक पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
हरियाणा के इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच होनी चाहिए, जो हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए।… pic.twitter.com/qBateEGNkh
— Bhupinder Singh Hooda (@BhupinderShooda) October 15, 2025
ज्ञातव्य है कि एएसआई के सुसाइड कर लेने के बाद गांव वालों ने शव को कब्जे में ले लिया था। उन्होंने मांग की थी कि पहले पूरन कुमार की पत्नी को अरेस्ट करें। सीएम के दौरे में रोहतक के एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया मौजूद और दूसरे अफसर भी मौजूद रहे।
28 सेकेंड का वीडियो – सुसाइड नोट
आईपीएस पूरन कुमार की तरह ही एएसआई संदीप लाठर ने फाइनल नोट छोड़ा है, जो कि चार पेज का है। लाठर ने साथ ही एक 28 सेकेंड का वीडियो बनाया था। रोहतक साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी। हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर (42) को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत कुमार, उनके विधायक साले अमित रतन और जेल में बंद गनमैन सुशील कुमार समेत चार पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट संदीप लाठर की पत्नी ने लिखवाई है।
कब होगा ASI संदीप लाठर का पोस्टमार्टम?
आईपीएस पूरन कुमार के परिवार की तरह ही एएसआई का परिवार भी अपने कुछ मांगों के साथ अड़ा हुआ है। परिवार ने सैनी से मांग की है संदीप को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। पत्नी को नौकरी और आर्थिक मदद के लिए सरकार लिखित आश्वासन दे। इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
