घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 297 अंक फिसला, निफ्टी 25200 के नीचे
मुंबई, 14 अक्टूबर। एशिया व यूरोप के बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजार शुरुआती बढ़त कायम नहीं रख सका और लगातार दूसरे कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को भी दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां 297 अंक लुढ़क गया वहीं एनएसई निफ्टी 82 अंकों की कमजोरी से 25,200 के नीचे फिसल गया।
सेंसेक्स 82,029.98 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका और अंत में 297.07 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,029.98 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 545.43 अंकों तक जा गिरा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में सात के शेयर लाभ में रहे जबकि 23 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 81.85 अंकों की कमजोरी
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 81.85 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,145.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 15 के शेयरों में मजबूती रही और 35 नुकसान के साथ बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स से कहीं ज्यादा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.95 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक में 0.74 प्रतिशत की गिरावट रही।
निवेशकों के 3.06 लाख करोड़ डूबे
शेयर बाजार में गिरावट का यह असर रहा कि बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 459.40 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी दिन सोमवार 462.46 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप 3.06 लाख करोड़ रुपये घटा है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.06 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
बजाज फाइनेंस को सबसे ज्यादा 1.8 प्रतिशत का नुकसान
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में बजाज फाइनेंस के स्टॉक सबसे ज्यादा 1.8 प्रतिशत नुकसान में रहे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, ट्रेंट, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। वहीं लाभ में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा 1.52% गिरावट
चौतरफा गिरावट के बीच लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी पीएसयू बैंक में सर्वाधिक 1.52 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 1.11 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 1.03 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.99 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.94 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.76 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.75 प्रतिशत और निफ्टी एनर्जी में 0.62 प्रतिशत की गिरावट रही।
एफआईआई ने 240.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पिछले कुछ दिनों की खरीदारी के उलट सोमवार को 240.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.82 प्रतिशत टूटकर 62.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
