मुंबई, 13 अक्टूबर। चीनी उत्पादों पर एक नवम्बर से 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा से वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा और पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी बढ़त पर ब्रेक लग गया। इसी क्रम में आईटी व एफएमसीजी कम्पनियों के शेयरों में बिकवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स जहां 174 अंक टूट गया, वहीं एनएसई निफ्टी 50 अंक कमजोर हुआ।
सेंसेक्स 82,327.05 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 173.77 अंक यानी 0.21 प्रतिशत टूटकर 82,327.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 457.68 अंक तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और 12 ने मजबूती देखी।
निफ्टी में 58 अंकों की कमजोरी
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,227.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और जबकि 32 में गिरावट दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट भी लाल निशान में रहे औप बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी टूटकर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स के स्टॉक में सबसे ज्यादा 2.67 फीसदी की गिरावट
सेंसेक्स की कम्पनियों में टाटा मोटर्स के स्टॉक 2.67 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, पावर ग्रिड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ फायदे में रहने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला असर दिखा
सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला असर देखने को मिला। निफ्टी FMCG और निफ्टी आईटी इंडेक्स में क्रमश: 0.9% और 0.8% की गिरावट दर्ज की गई। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एनर्जी सेक्टर में भी दबाव बना रहा। हालांकि दूसरी ओर निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.1% की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी क्रमशः 0.2% और 0.1% की बढ़त के साथ बंद हुए।
एफआईआई ने 459.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 459.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.77 प्रतिशत बढ़कर 63.84 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
