1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पश्चिम बंगाल : बर्धमान रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 10 से ज्यादा यात्री घायल
पश्चिम बंगाल : बर्धमान रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 10 से ज्यादा यात्री घायल

पश्चिम बंगाल : बर्धमान रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 10 से ज्यादा यात्री घायल

0
Social Share

वर्धमान, 12 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम अचानक भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें 10 से 12 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कैसे मची भगदड़?

बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम एक टाइम पर कई ट्रेनें अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पहुंच गईं, जिसकी वजह से प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी यात्री जल्दी से प्लेटफॉर्म से पर पहुंचने की कोशिश करने लगे और भीड़ इतनी बढ़ गई कि प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच को जोड़ने वाली सीढ़ियों पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ के चलते वहां पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें कम से कम 10-12 यात्री घायल हो गए।

रेलवे का बयान – एक महिला का संतुलन बिगड़ने से मची भगदड़

वहीं इस मामले में भारतीय रेलवे का बयान आया है कि बर्धमान रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों से एक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ी। महिला के गिरने से उसका वजन पास में बैठे अन्य यात्रियों पर पड़ा, जिससे वे भी अपना संतुलन खो बैठे और गिर गए।

प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ और रेलवे स्टाफ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। रेलवे के डॉक्टर भी मौके पर मौजूद थे। घायल यात्रियों को इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। भारतीय रेलवे की तरफ से ये भी स्पष्ट किया गया है कि ये कोई भगदड़ नहीं थी और स्टेशन पर भीड़ सामान्य थी। इसके साथ ही, इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई है। घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वैसे, यह पहली बार नहीं है, जब बर्धमान स्टेशन पर कोई गंभीर हादसा हुआ हो। कुछ वर्ष पहले यहां एक पानी की टंकी गिरने से कई लोगों की जान चली गई थी। कुछ यात्रियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म एक को छोड़कर बाकी प्लेटफॉर्म्स पर एस्केलेटर महीनों से बंद पड़े हैं, जिससे यात्रियों को मजबूरी में भीड़ भरी सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ता है।

फिलहाल इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है और खासकर भीड़भाड़ वाले समय में भीड़ नियंत्रण के उपायों को और सख्त किया जाएगा। हादसे की जानकारी मिलते ही कई यात्रियों के परिजन अस्पताल और स्टेशन परिसर पहुंच गए, जहां वे अपने प्रियजनों के बारे में पता करने लगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code