Stock Market: हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, आज इन स्टॉक्स पर रहेगी इन्वेस्टर्स की नजर
मुंबई, 9 अक्तूबर। भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को हरे निशान के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की। सुबह सेंसेक्स 220 अंक ऊपर 82,000 के आसपास और निफ्टी 65 अंक की बढ़त के साथ 25,100 अंकों के पास ट्रेड कर रहा था। वहीं बैंक निफ्टी ने 35 अंकों की मामूली तेजी दिखाई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार के लिए यह अच्छा संकेत है। विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार खरीदारी और शॉर्ट पोजिशन में कमी ने भी बाजार की मजबूती में योगदान दिया।
- आज जारी होने वाले Q2 रिजल्ट
कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आज निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा इलेक्सी, जीएम ब्रुअरीज, ईम्को एलेकॉन (इंडिया), एरिस इंटरनेशनल, आशियाना इस्पात, अवसारा फाइनेंस, इवोक रेमेडीज और ट्राइटन कॉर्प शामिल हैं।
- इन स्टॉक्स पर रहेगी इन्वेस्टर्स की नजर
Prestige Estates Projects: कलेक्शन 54% बढ़कर 4,212.8 करोड़ रुपये और सेल्स 50% बढ़कर 6,017.3 करोड़ रुपये हुई। अपार्टमेंट की एवरेज रियलाइजेशन 8% बढ़कर 14,906 रुपये प्रति वर्ग फुट।
Senco Gold: पहली छमाही में रेवेन्यू 17.8% बढ़ा, रिटेल कारोबार में 16% की वृद्धि।
Container Corporation of India: कुल थ्रूपुट 10.5% बढ़कर 14.40 लाख TEU, घरेलू थ्रूपुट 16.67% बढ़ा।
Saatvik Green Energy: प्रॉफिट 459.3% बढ़कर 118.8 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 272.3% बढ़कर 915.7 करोड़ रुपये।
IRB Invit Fund: 62.69 रुपये प्रति यूनिट के फ्लोर प्राइस के साथ QIP लॉन्च, आकार लगभग 3,000 करोड़ रुपये।
GR Infraprojects: झारखंड राजमार्ग प्राधिकरण से 290.23 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना के लिए LOA प्राप्त।
Lupin: अमेरिका के फ्लोरिडा में नया दवा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने की योजना।
Escorts Kubota: हरियाणा में मौजूदा फैसिलिटीज में 2031 तक 2,000 करोड़ रुपये निवेश।
Coal India & IRCON International: रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए समझौता किया।
