1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : पाकिस्तान लगातार तीसरी हार से फिसड्डी, चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया बड़ी जीत से शीर्ष पर
ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : पाकिस्तान लगातार तीसरी हार से फिसड्डी, चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया बड़ी जीत से शीर्ष पर

ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : पाकिस्तान लगातार तीसरी हार से फिसड्डी, चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया बड़ी जीत से शीर्ष पर

0
Social Share

कोलंबो, 8 अक्टूबर। अनुभवी बेथ मूनी ने त्वरित शतकीय प्रहार (109 रन, 114 गेंद, 11 चौके) से न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को दयनीय शुरुआत से उबारा वरन 10वें क्रम पर उतरीं एलेना किंग (नाबाद 51 रन, 49 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से मौजूदा चैम्पियनों ने बुधवार को यहां ICC महिला विश्व कप मैच में पाकिस्तान को 107 रनों से धोकर रख दिया।

आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य ऑस्ट्रेलियाई टीम 7-76 की दयनीय हालत से उबरते हुए बेथ मूनी व किंग के सहारे नौ विकेट पर 221 रनों तक जा पहुंची। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम गार्थ (3-14), एनाबेल सदरलैंड (2-15) और मेगान शट (2-25) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 36.3 ओवरों में 114 रनों पर बिखर गई।

ऑस्ट्रेलिया अब ऑठ टीमों की राउंड रॉबिन लीग के तीन मैचों में दूसरी जीत से अंक तालिका में पांच अंकों के साथ शीर्ष पर जा पहुंचा है। पहले मैच में न्यूजीलैंड को 89 रनों से शिकस्त देने के साथ ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका का मुकाबला बारिश से धुल गया था। वहीं पाकिस्तान लगातार तीसरी हार से आठवें व अंतिम स्थान पर खिसक गया है। पाक टीम को अपने पहले दो मैचों में क्रमशः बांग्लादेश (सात विकेट) व भारत (88 रन) से मात खानी पड़ी है।

76 पर सात विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने की वापसी

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम वामहस्त स्पिनर नशरा संधू (3-37), ऑफ स्पिनर रमीन शमीम (2-29) और तेज गेंदबाज कप्तान फातिमा सना (2-49 के सामने एक समय 22वें ओवर में सिर्फ 76 रनों पर सात विकेट गंवाकर गहरे संकट में थी।

बेथ मूनी का शतकीय प्रहार, एलेना किंग के साथ शतकीय भागीदारी

लेकिन चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरीं 32 वर्षीय विक्टोरियाई बल्लेबाज मूनी ने न सिर्फ बिखराव रोका वरन आक्रामक एलेना किंग के साथ नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 106 रनों की साझेदारी से टीम को सवा दो सौ के करीब पहुंचा दिया। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बेथ मूनी पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुईं।

महिला एक दिनी मुकाबलों में नौवें विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी

यह महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में नौवें या उससे निचले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौवें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर और किम गार्थ के बीच 76 रनों की थी।

स्कोर कार्ड

वहीं पाकिस्तान की ओर से तीसरे क्रम पर उतरीं सिद्रा अमीन ने सर्वाधिक 35 रन (52 गेंद, पांच चौके) बनाए। उन्हें छोड़ अन्य कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। नौवें ओवर में 31 रनों के भीतर आधी पाकिस्तानी टीम लौट चुकी थी। पारी की सबसे बड़ी 29 रनों की भागीदारी सिद्रा व रमीन शमीम (15 रन, 64 गेंद) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई।

गुरुवार का मैच : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (विशाखापत्तनम), अपराह्न तीन बजे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code