घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन मजबूत, सेंसेक्स 583 अंक उछला, निफ्टी 25000 के पार
मुंबई, 6 अक्टूबर। आईटी एवं वित्तीय शेयरों में तेज लिवाली से भारतीय शेयर बाजार ने लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूती देखी और सोमवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 583 अंक चढ़ा जबकि एनएसई निफ्टी ने 183 अंकों की बढ़त से एक बार फिर 25,000 का स्तर पार कर लिया।
सेंसेक्स 81,790.12 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 582.95 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,790.12 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 639.25 अंक चढ़कर 81,846.42 अंक तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयरों ने मजबूती हसिल की जबकि 10 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 183.40 अंकों की बढ़त
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 183.40 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,077.65 अंक पर बंद हुआ। दरअसल, निवेशकों के निचले स्तर पर खरीदारी करने से निफ्टी तीन सत्रों में कुल 466 अंक यानी 1.89 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर चुका है।
निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 31 के शेयर बढ़त पर रहे और 19 कमजोर रहे। बेंचमार्क इंडेक्स की भांति मझोली कम्पनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक भी 0.68 प्रतिशत चढ़ गया जबकि छोटी कम्पनियों के स्मालकैप सूचकांक में 0.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
निवेशकों ने 2.01 लाख करोड़ रुपये कमाए
शेयर बाजार में बड़ी तेजी के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार को बढ़कर 459.82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार (तीन अक्टूबर) 457.81 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप करीब 2.01 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.01 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
TCS सहित IT कम्पनियों के स्टॉक ने मारी बड़ी उछाल
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के स्टाक में सर्वाधिक 2.96 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। उसके बाद टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, इटर्नल, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ, टाटा स्टील में सर्वाधिक 1.82 फीसदी की गिरावट रही। उसके बाद अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, टाइटन व ट्रेंट के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट का रुख रहा।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी IT में 2.28 फीसदी की मजबूती
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा 2.28 फीसदी की बढ़त निफ्टी आईटी में देखने को मिली। इसके बाद निफ्टी कैपिटल मार्केट में 2.04 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.22 प्रतिशत, निफ्टी सर्विसेज सेक्टर में 1.15 प्रतिशत, निफ्टी ग्रोथ सेक्टर में 1.10 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.08 प्रतिशत व निफ्टी बैंक में 0.93 प्रतिशत की तेजी रही।
एफआईआई ने 1,583.37 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,583.37 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.78 प्रतिशत बढ़कर 65.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
