1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ब्रिटिश पीएम स्टार्मर 8-9 अक्‍टूबर को भारत दौरे पर रहेंगे, पीएम मोदी संग कई अहम मसलों पर होगी चर्चा
ब्रिटिश पीएम स्टार्मर 8-9 अक्‍टूबर को भारत दौरे पर रहेंगे, पीएम मोदी संग कई अहम मसलों पर होगी चर्चा

ब्रिटिश पीएम स्टार्मर 8-9 अक्‍टूबर को भारत दौरे पर रहेंगे, पीएम मोदी संग कई अहम मसलों पर होगी चर्चा

0
Social Share

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर अगले सप्ताह आठ अक्टूबर को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आएंगे। पिछले वर्ष जुलाई में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को बताया कि स्टार्मर की आठ से नौ अक्टूबर तक की भारत यात्रा, दोनों देशों के बीच एक दूरदर्शी साझेदारी बनाने के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करने का एक ‘अनमोल अवसर’ प्रदान करेगी। स्टार्मर नौ अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों प्रधानमंत्री ‘विजन 2035’ के तहत ही भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति की समीक्षा करेंगे।  ‘विजन 2035’ 10 वर्ष का एक रोडमैप है, जो कई कार्यक्रमों और पहलों पर केंद्रित है। इसमें कहा गया है, ‘दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) की तरफ से पेश मौकों पर व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। यह भविष्य की भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी का एक केंद्रीय स्तंभ है।’

भारत और ब्रिटेन ने गत जुलाई में पीएम मोदी की लंदन यात्रा के दौरान ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन किया था। इस व्यापार समझौते में बाजार पहुंच में इजाफा, ब्रिटिश ह्विस्की और कारों सहित अन्य वस्तुओं पर शुल्क में कटौती और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने पर रजामंदी बनी है।

पीएम मोदी के साथ फिनटेक फेस्‍ट में लेंगे हिस्‍सा स्टार्मर

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उनके प्रशासन की नीतियों के चलते अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर मची उथल-पुथल के बीच ही इस यात्रा से बिजनेस और टेक्‍नोलॉजी से लेकर डिफेंस और सिक्‍योरिटी जैसे क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा मिलने की संभावना है। स्टार्मर की यह यात्रा जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के बाद हो रही है। दोनों नेताओं के मुंबई में द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद है, जहां वे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में भी भाग लेंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code