टीम इंडिया ने ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों एशिया कप ट्रॉफी लेने से किया इनकार
दुबई, 29 सितम्बर। भारतीय टीम ने रविवार की रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक खिताबी संघर्ष में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराने के बाद एक घंटे से ज्यादा विलंब से हुए वितरण समारोह में एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। सूर्या एंड कम्पनी ने यह इनकार इसलिए किया कि ट्रॉफी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों दी जानी थी। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं।
BCCI सचिव सैकिया ने टीम के फैसले की जानकारी दी
क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘हमने एसीसी अध्यक्ष से, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं, एशिया कप ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है।’

‘उम्मीद है, ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे’
सैकिया ने आगे कहा, ‘लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सज्जन पदकों के साथ ट्रॉफी भी अपने साथ ले जाएंगे। इसलिए यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे।’ नवम्बर में दुबई में ही आईसीसी सम्मेलन है। अगले सम्मेलन में हम एसीसी अध्यक्ष के कृत्य के खिलाफ एक बहुत ही गंभीर और कड़ा विरोध दर्ज कराने जा रहे हैं।’

मध्यरात्रि बाद तक होता रहा पुरस्कार वितरण समारोह का इंतजार
उल्लेखनीय है कि दुबई के समयानुसार रात लगभग 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार मध्यरात्रि 12.00 बजे) मैच रोमांचक अंतिम ओवर में समाप्त हुआ, लेकिन पुरस्कार वितरण का इंतजार लगभग आधी रात तक चलता रहा। शुरुआत में यह स्पष्ट नहीं था कि देरी का कारण क्या था, हालांकि अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारतीय टीम नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करना चाहती थी। शनिवार को संगठन की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया था कि नकवी विजेताओं को ट्रॉफी सौंपना चाहते थे।

कुलदीप, अभिषेक व तिलक ने अन्य अतिथियों से लिए पुरस्कार
पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होते ही कुलदीप यादव, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने मंच पर मौजूद अन्य गणमान्य अतिथियों से अपने-अपने पुरस्कार प्राप्त किए और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने नकवी से उपविजेता टीम का चेक स्वीकार किया, जिसके बाद समारोह समाप्त हुआ।’ मेजबान प्रसारक के प्रस्तोता साइमन डूल ने समारोह में कहा, ‘मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा सूचित किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज रात अपने पुरस्कार प्राप्त नहीं कर पाएगी। इस प्रकार मैच के बाद की प्रस्तुति यहीं समाप्त होती है।’
सूर्यकुमार बोले – ‘मैंने ऐसा अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखा’
समारोह के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। सूर्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब से मैंने क्रिकेट खेलना और क्रिकेट का अनुसरण करना शुरू किया है, तब से मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि एक चैम्पियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया जाए, वह भी कड़ी मेहनत से अर्जित की गई। मुझे लगता है कि हम इसके हकदार थे। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, मैंने इसे बहुत अच्छी तरह से व्यक्त कर दिया है।’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘अगर आप मुझे ट्रॉफियों के बारे में बताएं तो मेरी ट्रॉफियां ड्रेसिंग रूम में रखी हैं, मेरे साथ मौजूद सभी 14 खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, एशिया कप के इस सफर में यही असली ट्रॉफियां हैं। टीम ने ट्रॉफी न लेने का फैसला किया था और किसी ने हमें ऐसा करने के लिए नहीं कहा था।’
मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे
इससे पहले खेल समाप्त होने के बाद, पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान से ड्रेसिंग रूम में चले गए जबकि भारतीय खिलाड़ी मैदान पर ही रहे। पुरस्कार वितरण समारोह के लिए मंच ज्यादा देर तक तैयार नहीं किया गया था। कुछ ही देर में नकवी आए और मैदान पर अधिकारियों के साथ काफी समय तक चर्चा करते रहे जबकि भीड़ कम हो गई, हालांकि बड़ी संख्या में भारतीय दर्शक मौजूद थे।

करीब एक घंटे बाद मंच तैयार हुआ और नकवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति अपनी जगह पर बैठे। फिर एक अधिकारी ने एशिया कप ट्रॉफी को ऊंचे मंच से हटा दिया और बिना कोई कारण बताए उसे लेकर मैदान से चले गए। इसके बाद, डूल द्वारा संचालित समारोह शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम मैदान से बाहर आई।
जिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने-अपने पुरस्कार प्राप्त किए, वे भी मैदान पर ही रहे। मंच पर आए जहां नकवी खड़े थे, लेकिन उन्होंने एसीसी अध्यक्ष का अभिवादन नहीं किया, और मंच पर मौजूद अन्य अधिकारियों से अपने पुरस्कार प्राप्त किए। नकवी ने उन भारतीय खिलाड़ियों की सराहना भी नहीं की, जो अपने व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने आए थे।
उपजेता चेक लेने के बाद पाक कप्तान आगा ने नकवी संग पोज दिया
पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने उप विजेता पदक प्राप्त करने आए, कप्तान आगा ने चेक स्वीकार किया, जिसके लिए उन्होंने नकवी के साथ पोज दिया। डूल के साथ मैच के बाद के साक्षात्कार समाप्त होने के बाद, गणमान्य व्यक्ति मंच से चले गए। इसके बाद भारतीय टीम और अधिकारी पोडियम पर अपनी जगह पर बैठे, जहां उन्होंने अपनी जीत का जश्न मनाया। कोई वास्तविक ट्रॉफी नजर न आने पर, सूर्यकुमार और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने जश्न मनाने के लिए एक काल्पनिक ट्रॉफी उठाई।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत-पाक टीमों के बीच कड़वाहट दिखी
हालांकि नकवी से ट्रॉफी स्वीकार न करने के भारत के रुख की पहले से ही उम्मीद थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले गए तीनों मैचों में से किसी में भी पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, चाहे कप्तानों के बीच टॉस के समय हो या मैचों के बाद। हालांकि पाकिस्तानी कोच माइक हेसन और कप्तान आगा दोनों ने इसके लिए भारत की आलोचना की, लेकिन भारत का रुख नहीं बदला।
