घरेलू शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 163 अंक लुढ़का, निफ्टी भी नीचे, ये दिग्गज स्टॉक्स टूटे
मुंबई, 23 सितंबर। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 42 मिनट के करीब 163.17 अंकों की गिरावट के साथ 81,996.80 के लेवल पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी भी 56.95 अंक फिसलकर 25,145.40 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। मनीकंट्रोल के मुताबिक, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप सेक्टोरल गेनर के रूप में उभरा, जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स की शुरुआत भी धीमी रही। निफ्टी रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ बढ़त पर काबू पा सके।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार
वॉल स्ट्रीट पर लगातार जारी तेजी के बाद एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ। टोक्यो में राष्ट्रीय अवकाश के कारण कारोबार बंद रहा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.6 प्रतिशत बढ़कर 8,861.10 पर पहुंच गया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3 प्रतिशत बढ़कर 3,479.23 पर पहुंच गया। हांगकांग का हैंग सेंग 0.8 प्रतिशत गिरकर 26,125.56 पर आ गया, क्योंकि निवेशक अमेरिकी टैरिफ पर चल रही बातचीत पर नज़र बनाए हुए थे।
शंघाई कंपोजिट 1.0 प्रतिशत गिरकर 3,788.66 पर आ गया। वॉल स्ट्रीट पर, एसएंडपी 500 सुबह की मामूली गिरावट को भुलाकर 0.4 प्रतिशत बढ़ा। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 66 अंक या 0.1 प्रतिशत बढ़ा, और नैस्डैक कंपोजिट 0.7 प्रतिशत चढ़ा। यह लगातार तीसरा दिन था जब तीनों सूचकांकों ने सर्वकालिक उच्चतम स्तर हासिल किया।
