1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. राजा भैया की पत्नी के लिए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह बोले- “भानवी पागल है, वह कुछ भी कह सकती है”
राजा भैया की पत्नी के लिए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह बोले- “भानवी पागल है, वह कुछ भी कह सकती है”

राजा भैया की पत्नी के लिए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह बोले- “भानवी पागल है, वह कुछ भी कह सकती है”

0
Social Share

झांसी, 18 सितंबर। उत्तर प्रदेश के झांसी में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के MLC और राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ बयान दिया है। अक्षय ने कहा, “भावनी सिंह पागल हैं, वह कुछ भी कह सकती हैं।” गौरतलब है कि जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का अपनी पत्नी से मतभेद चल रहा है। ऐसे में राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह के बयान ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पत्रकारों ने MLC अक्षय प्रताप सिंह से पूछा कि भानवी सिंह ने PMO को शिकायत की है और कहा है कि राजा भैया के यहां हथियारों का जखीरा है और वह उनकी हत्या करवा सकते हैं। इस सवाल के जवाब में अक्षय ने कहा, “देखिए कई तरह के ऐप आते हैं, पहले तो इसकी जांच होनी चाहिए कि उनके पास फोटो कहां से आए, हमने पहले दिन ही कह दिया था कि भानवी पागल हैं और उनकी बहन भी पागल हैं।

जिसका तलाक हुआ है, पागल कहीं भी कुछ भी कह सकता है, जब वह दस साल से अलग रह रही हैं तो उनके पास फोटो कैसे आ जाएगी। जो पागल है तो उसके लिए क्या कहा जा सकता है क्योंकि अब तो सारी चीजें कंप्यूटर से बन जाती हैं और जो दस बारह साल से अलग रह रही हैं तो कैसे घर की फोटो आ सकती है, उन्हीं के घर में होगा जहां वह ग्रीन पार्क में रहती हैं।”

भानवी सिंह ने क्या आरोप लगाए हैं?

भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने PMO में 3 जून 2025 को खुद पेश होकर आरोप लगाया था कि उनके पति के पास अवैध, प्रतिबंधित और सामूहिक विनाश यानी मास डिस्ट्रक्शन वाले विदेशी हथियारों का जखीरा है। PMO ने मामले को गृह मंत्रालय को सौंप दिया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code