1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम… चुराचांदपुर में रैली को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी
मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम… चुराचांदपुर में रैली को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम… चुराचांदपुर में रैली को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

0
Social Share

इम्फाल, 13 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार मणिपुर में शांति बहाली और राज्य के लोगों का जीवन पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार के साथ पूरा सहयोग करेगी। पीएम मोदी ने शनिवार को यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर के विकास के लिए शांति जरूरी है और यहां के जन जीवन को पटरी पर लाने के लिए उनकी सरकार हर संभव मदद कर रही है। हिंसा के कारण जो लोग बेघर हुए हैं उनके लिए 7000 घरों का निर्माण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं वादा करता हूं कि भारत सरकार आपके साथ है और यहां का जीवन पटरी पर लाने का सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। बेघर हुए लोगों के लिए केंद्र सरकार 7000 घर बनाएगी। हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।” उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के निदान के लिए स्थानीय निकायों को मजबूत किया जाएगा और इसके लिए निधि की भी व्यवस्था की जा रही है। पहली बार आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए धरती आबा योजना चल रही है। आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य विद्यालयों की संख्या बढाई जा रही है और मणिपुर में 18 एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए वर्किंग हास्टल बना रही है ताकि बेटियों को दिक्कत नहीं हो।

मणिपुर के विकास के लिए जल्द जल्द से शांति की स्थापना के लिए केंद्र सरकार मणिपुर सरकार का सहयोग करती रहेगी। उन्होंने कहा कि मणिपुर की राजधानी इम्फाल को जल्द ही रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा जिस पर 22 हजार करोड़ रुपए का खर्च आयेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “केंद्र सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि मणिपुर को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जायें। इसी कड़ी में मैं आज यहां आप सभी के बीच आया हूं। थोड़ी देर पहले इसी मंच से करीब 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास हुआ है। ये प्रोजेक्ट्स मणिपुर के लोगों की, यहां हिल्स पर रहने वाले ट्राइबल समाज की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code